उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र बोले जल्द सामने आना चाहिए वीआईपी का नाम

Former Uttarakhand CM Trivendra said the name of VIP should come out soon
उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र बोले जल्द सामने आना चाहिए वीआईपी का नाम
देहरादून उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र बोले जल्द सामने आना चाहिए वीआईपी का नाम

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंकिता भंडारी मर्डर केस में वीआईपी का नाम सामने ना आने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है। रावत के अनुसार इस मामले में एसआईटी ने नार्को टेस्ट की मांग की है।

उनके अनुसार उन्हें उम्मीद हैं की जल्द इसकी अनुमति मिल जाएगी। उनके अनुसार जल्द इस सवाल का जवाब मिल जाना चाहिए और मिल भी जाएगा जब नार्को टेस्ट होगा। उन्होंने कहा कि यह कुहासा छंटना चाहिए और छटेगा भी।

अंकिता हत्याकांड के मामले मे विपक्ष लगातार यह सवाल खड़ा कर रहा है कि वह वीआईपी कौन है, जिसके पास वहां के स्टाफ को भेजा जाता था। अभी तक पुलिस इस सवाल का जवाब नहीं ढूंढ़ पाई है। ऐसे में अब जनता के दबाव में नार्को टेस्ट किया जा रहा है। बड़ा सवाल है कि क्या सच मे नार्को टेस्ट कोई खुलासा करेगा।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   21 Dec 2022 7:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story