प्रधानमंत्री के बारे में विवादित बयान देने वाले पूर्व मंत्री 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

Former minister of MP who gave controversial statement about Prime Minister in 14 days judicial custody
प्रधानमंत्री के बारे में विवादित बयान देने वाले पूर्व मंत्री 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री के बारे में विवादित बयान देने वाले पूर्व मंत्री 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

डिजिटल डेस्क, दमोह/पन्ना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में विवादित बयान देने वाले मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजा पटेरिया को पन्ना पुलिस ने मंगलवार की सुबह दमोह जिले के हटा स्थित निवास से गिरफ्तार किया। दोपहर बाद उन्हें पवई की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पार्टी ने पटेरिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

पूर्व मंत्री को गिरफ्तार करने के बाद पवई की अदालत में पेश किया गया, जहां उनकी ओर से दायर जमानत अर्जी को खारिज करते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पटेरिया ने बीते दिनों पन्ना जिले में आयोजित कांग्रेस नेताओं की एक बैठक में विवादित बयान दिया था। जो वीडियो सामने आया है, उसमें वे कह रहे हैं, मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा, मोदी समाज को धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों का, आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। अगर संविधान को बचाना है, तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो, हत्या इन द सेंस हराने के लिए तैयार रहो।

भाजपा ने पटेरिया के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर कर कांग्रेस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने पटेरिया की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा, उन्होंने हत्या शब्द का इस्तेमाल चुनाव में हराने के संदर्भ में किया। उन्होंने चुनाव में हराने वाली बात उसी समय स्पष्ट कर दी थी। इसके बाद भी उन्होंने खेद जताया है। राजा पटेरिया की मंशा कभी इस तरह की नहीं रही। वे अहिंसा के पुजारी हैं।

पार्टी की ओर से पटेरिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही तीन दिन में जवाब मांगा गया है।

पूर्व मंत्री पटेरिया ने हटा पुलिस को एक आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है और उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है। उन्होंने स्वयं को महात्मा गांधी के आदर्शो पर चलने वाला व्यक्ति बताया है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 Dec 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story