भाजपा में शामिल हुए जेडीयू के पूर्व नेता अजय आलोक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के पूर्व नेता अजय आलोक शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में अजय आलोक को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम और गौरव भाटिया भी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अजय आलोक का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि आज के नागरिकों की जो उम्मीदें हैं, जो आकांक्षाएं हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें पूरा करने का काम कर रहे हैं और इस यात्रा में अजय आलोक जैसे प्रोफेशनल और चिंतक का भाजपा में शामिल होना एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद अजय आलोक ने कहा कि वे परिवार में आ गए हैं जिसके मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और जिनकी नीतियों से सिर्फ वह ही नहीं बल्कि पूरा देश प्रभावित है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   28 April 2023 1:06 PM IST