भाजपा के प्रचार में अयोध्या, काशी और मथुरा पर फोकस

Focus on Ayodhya, Kashi and Mathura in BJPs campaign
भाजपा के प्रचार में अयोध्या, काशी और मथुरा पर फोकस
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 भाजपा के प्रचार में अयोध्या, काशी और मथुरा पर फोकस
हाईलाइट
  • सियासत के थीम सॉन्ग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने के लक्ष्य को लेकर विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरने जा रही भाजपा हिंदुत्व के एजेंडे पर भी काफी फोकस करती दिखाई दे रही है।

भाजपा लोक सभा सांसद मनोज तिवारी ने अयोध्या , काशी और मथुरा का जिक्र करते हुए एक थीम सॉन्ग बनाकर चुनाव प्रचार के लिए जारी कर दिया है। इस थीम सॉन्ग में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का जिक्र है, काशी विश्वनाथ धाम में हुए पुनर्निर्माण कार्य का जिक्र है और भविष्य की मथुरा नगरी का भी जिक्र है। भाजपा के चुनावी कार्यक्रम और चुनावी एजेंडे में इस थीम सॉन्ग को कितना महत्व मिलने जा रहा है, इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और आईटी सेल के प्रमुख समेत भाजपा के दिग्गज नेताओं ने इसे सोशल मीडिया पर फैलाना शुरू कर दिया है। कोशिश यही है कि भाजपा सांसद मनोज तिवारी और कन्हैया मित्तल द्वारा तैयार किया गया यह वीडियो सॉन्ग ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचे ताकि उन्हें भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा सके।

इस वीडियो सॉन्ग में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के भव्य मॉडल के साथ-साथ रामनगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को दिखाया गया है। वाराणसी में पीएम मोदी और सीएम योगी के दौरे के दौरान के वीडियो को दिखाया गया और इसके साथ ही मथुरा में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के रोड शो के वीडियो को दिखाया गया है। वीडियो सांग में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भी दिखाया गया है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा,भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के अलावा भाजपा के कई सांसद और नेता लगातार इस वीडियो सांग को ट्वीट और रिट्वीट कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

इस वीडियो सॉन्ग में अयोध्या को लेकर गया गया है, मंदिर अब बनने लगा है। भगवा रंग चढ़ने लगा है।मंदिर जब बन जायेगा । सोच नजारा क्या होगा। देश हमारा सोच के देखो इससे प्यारा क्या होगा । वाराणसी को लेकर गया गया है, काशी अब सजने लगा है। डमरू भी बजने लगा है। डमरू जब असर करेगा, सोच नजारा क्या होगा भविष्य के मथुरा को लेकर कहा गया है, मथुरा भी सजने लगी है। बंसी अब बजने लगी है। बंसी जब बज जाएगी सोच नजारा क्या होगा।

 

(आईएएनएस)

Created On :   16 Jan 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story