उत्तराखंड में शुरू हुआ हर घर तिरंगा अभियान, सीएम धामी ने की शुरूआत

Every house tricolor campaign started in Uttarakhand, CM Dhami started
उत्तराखंड में शुरू हुआ हर घर तिरंगा अभियान, सीएम धामी ने की शुरूआत
उत्तराखंड उत्तराखंड में शुरू हुआ हर घर तिरंगा अभियान, सीएम धामी ने की शुरूआत
हाईलाइट
  • उत्तराखंड में शुरू हुआ हर घर तिरंगा अभियान
  • सीएम धामी ने की शुरूआत

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड भाजपा ने सोमवार से हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की है। देहरादून स्थित सीएम हाउस में हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया।

इस दौरान तमाम भाजपा नेताओं ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वह अपने घरों में तिरंगा जरूर लगाएं। उत्तराखंड में भाजपा ने एक लक्ष्य रखा है कि राज्य के लगभग 20 लाख घरों में तिरंगा लगाएंगे। अभियान में भाजपा गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित विजेताओं को भी शामिल करेगी। यह कार्यक्रम 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा।

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत देशभर में 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने की योजना है। इसका मकसद जनता के प्रति देशभक्ति और आस्था का भाव पैदा करना है। देहरादून जिलाधिकारी ने सीडीओ को जिले में साढ़े तीन लाख राष्ट्रीय ध्वज लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी वाडरें, गांवों और नगर पंचायत में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   1 Aug 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story