महाराष्ट्र में 1,166 ग्राम पंचायत के चुनाव 13 अक्टूबर को

Elections to 1,166 gram panchayats in Maharashtra on October 13
महाराष्ट्र में 1,166 ग्राम पंचायत के चुनाव 13 अक्टूबर को
महाराष्ट्र सियासत महाराष्ट्र में 1,166 ग्राम पंचायत के चुनाव 13 अक्टूबर को

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में एक तरह के मिनी-आम चुनाव में 18 जिलों की 1,166 ग्राम पंचायतों में सीधे सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव होगा। यह जानकारी राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदन ने बुधवार को दी। चुनाव प्रक्रिया के लिए आदर्श आचार संहिता बुधवार से लागू हुई। नामांकन 13 सितंबर से शुरू होगा। 21 सितंबर से 27 सितंबर तक दाखिल किया जाएगा, 30 सितंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि होगी।

मदन ने बताया कि 13 अक्टूबर को सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक सभी गांवों में कोटिंग कराई जाएगी, लेकिन नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान दोपहर तीन बजे खत्म होगा। मतों की गिनती 14 अक्टूबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा।

जिन जिलों में ग्राम पंचायत चुनाव होंगे उनमें ठाणे- 500 गांव, रायगढ़ 20, रत्नागिरी 51, सिंधुदुर्ग 04, नासिक 194, पुणे 02, नंदुरबार 206, सतारा 16, कोल्हापुर 04, अमरावती 01, वाशिम 01, नागपुर 17, वर्धा 09, चंद्रपुर 94, भंडारा 20, गोंदिया 06 और गढ़चिरौली 21 शामिल हैं।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   7 Sept 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story