छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन से पहले ईडी की बड़ी कार्रवाई, कई नेताओं के घर की छापेमारी, सीएम भूपेश बघेल ने कहा - कांग्रेस अंग्रेजों से नहीं डरी, इनसे क्या डरेगी
डिजिटल डेस्क, रायपुर। कोयला घोटाले को लेकर ईडी ने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने आज सुबह राज्य के एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेसी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी की टीम सुबह करीब 5 बजे नेताओं के ठिकानों पर पहुंची और अभी भी दस्तावेजों को खंगालने का काम कर रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2023
बता दें कि 3 दिन बाद यानी 24 फरवरी को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महाअधिवेशन होने जा रहा है। 3 दिन चलने वाले इस अधिवेशन में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ ही पार्टी के कई वरिष्ठ नेता व 10 हजार पदाधिकारी शामिल होंगे। लेकिन उससे पहले पार्टी के दिग्गज नेताओं के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। कांग्रेस का कहना है कि यह कार्रवाई अधिवेशन में बाधा डालने के लिए की गई है। जानकारी के मुताबिक, जिन नेताओं के यहां छापे मारे गए हैं उनमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल, मीडिया प्रवक्ता आरपी सिंह समेत कई नेता और विधायक शामिल हैं।
कांग्रेस नेताओं के घोटालों में शामिल होने का आरोप
घोटाले में आरोप है कि वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनेताओं और एजेंटों की मिलीभगत से राज्य में प्रति टन कोयले की ढुलाई पर 25 रूपये प्रति टन अवैध उगाही की जा रही थी। साल 2021 में उगाही के रूप में करीब 500 करोड़ रूपये की वसूली की गई थी, जिसमें कई कांग्रेस नेताओं के शामिल होने के आरोप हैं।
गरमाई सियासत, कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
ईडी की इस कार्रवाई को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। कांग्रेस पार्टी इस छापेमारी पर हमलावर रूख अपना लिया है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, राजधानी रायपुर में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन से बीजेपी डर गई है। इस वजह से उसे रोकने के लिए वह निम्न स्तर के हथकंडे अपना रही है। बघेल ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो अंग्रेजों से नहीं डरी तो भाजपा से क्या डरेगी?
— Congress (@INCIndia) February 20, 2023
बघेल ने ट्वीट कर कहा कि, प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष, पूर्व उपाध्यक्ष और विधायक समेत कई साथियों के घरों पर ED ने छापा मारा है। 4 दिन के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है। तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते। भारत जोड़ो की सफलता और अडानी की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश है। यह ध्यान भटकाने का प्रयास है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2023
इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ईडी की कार्रवाई पर कहा है कि मोदी सरकार ईडी का दुरपयोग कर रही है। उन्होंने इस कार्रवाई को अडानी से जोड़ते हुए ट्वीट किया। अपने ट्वीट में खड़गे ने कहा, 'हम इन कायराना धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। "भारत जोड़ो यात्रा" की अपार सफलता से भाजपा की बेचैनी दिखने लगी है। मोदी जी में ज़रा भी ईमानदारी है तो अपने "परम मित्र" के महाघोटालों पर रेड करें। लोकतंत्र को कुचलने के इस प्रयास का हम डट कर सामना करेंगे।'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा 'पिछले 9 सालों में ED ने जो रेड की हैं उसमें 95% विपक्षी नेता हैं, और सबसे ज़्यादा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ है। रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन के पहले मोदी सरकार द्वारा ED का दुरपयोग कर छत्तीसगढ़ के हमारे कांग्रेस नेताओं पर छापा मारना, भाजपा की कायरता को दर्शाता है।'
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 20, 2023
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 20, 2023
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
गौरतलब है कि कोयला घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय पहले भी छापेमारी कर चुका है। पिछले साल अक्टूबर में भी निदेशालय की तरफ से राज्य में 40 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इस कार्रवाई में 4 करोड़ कैश, करोड़ों की संपत्ति और महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंटों की बरामदी की गई थी। इस घोटाले अब तक एक आईएएस और 9 बिजनेसमैन जेल में हैं।
Created On :   20 Feb 2023 9:09 AM GMT