तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता से ईडी करेगी सवाल-जवाब, केंद्र सरकार पर बरसते हुए बोले- आज गिरफ्तार हो सकती है बेटी

ED will question and answer the poem of Telangana Chief Minister KCRs daughter
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता से ईडी करेगी सवाल-जवाब, केंद्र सरकार पर बरसते हुए बोले- आज गिरफ्तार हो सकती है बेटी
ईडी के शिकंजे में सीएम केसीआर की बेटी! तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता से ईडी करेगी सवाल-जवाब, केंद्र सरकार पर बरसते हुए बोले- आज गिरफ्तार हो सकती है बेटी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति की विधायक के कविता से प्रवर्तन निदेशालय आज यानी 11 मार्च को सवाल -जवाब करने वाली है। दिल्ली शराब नीति की जांच अब तेलंगाना तक पहुंच गई है। बेटी से पूछताछ को लेकर सीएम केसीआर ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है और दावा किया है कि आज ईडी बेटी के कविता को गिरफ्तार कर सकती है।

क्यों हो रही है पूछताछ?

दरअसल, दिल्ली शराब नीति का कनेक्शन साउथ स्टेट तेलंगाना से भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एजेंसियों की जांच में शराब घोटाले के मामले में यह खुलासा हुआ है कि साउथ ग्रुप भी इस पूरी घटना में संलिप्त है। आप नेताओं पर आरोप लगे कि इस ग्रुप से उन्होंने 100 करोड़ रूपये लिए थे। खुलासा यह भी हुआ था कि इस साउथ ग्रुप में वाईएसआरसीपी सांसद मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी, मंगुता राघव रेड्डी और भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी के कविता भी शामिल थीं। इन तमाम नेताओं का काम अरूण पिलाई ही देख रहे थे जो कि अब ईडी के गिरफ्त में हैं। इसके अलावा ग्रुप से अभिषेक बोनपल्ली, सीए बुचीबाबू गोरंतला और पी शरद चंद्र रेड्डी का नाम भी सामने आए थे।  

केसीआर ने किया बीजेपी पर प्रहार

इस पूरे मामले में बेटी को घिरता देख सीएम केसीआर ने कहा कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है, जो सरासर गलत है। हम इनकी हरकतों से डरने वाले नहीं हैं। हमें पता चला है कि 11 मार्च को ईडी की पूछताछ में कविता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन हमारा मनोबल बीजेपी वाले नहीं तोड़ सकते हैं, इस पूरे मामले को हम आगे देखेंगे कि वो क्या करते हैं। इसके अलावा सीएम केसीआर ने कहा कि, कविता के साथ-साथ पार्टी के नेताओं और सांसदों को भी टारगेट किया जा रहा है, हम उन्हें बता देना चाहते हैं कि ना ही झुके हैं और आगे ना ही झुकेंगे।

सीएम केसीआर को गिरफ्तारी का क्यों है विश्वास

बेटी की गिरफ्तारी की चिंता केसीआर को इसलिए सता रही है क्योंकि दिल्ली आबकारी मामले में अभी जितने भी लोगों से पूछताछ हुई है,चाहे वो सीबीआई ने किया या ईडी के द्वारा किया गया हो। सभी से पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है। इसी बात से सीएम केसीआर को अंदेशा है कि शायद आज की पूछताछ के दौरान ही कविता को ईडी अपने हिरासत में ले ले। 
 

Created On :   11 March 2023 9:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story