झारखंड में अवैध माइनिंग के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम के प्रेस सलाहकार से ईडी की पूछताछ

ED questions CMs press advisor in connection with money laundering through illegal mining in Jharkhand
झारखंड में अवैध माइनिंग के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम के प्रेस सलाहकार से ईडी की पूछताछ
झारखंड झारखंड में अवैध माइनिंग के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम के प्रेस सलाहकार से ईडी की पूछताछ

 डिजिटल डेस्क, रांची। अवैध माइनिंग के जरिए 100 करोड़ से भी ज्यादा की अनुमानित मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू से पूछताछ शुरू कर दी है। ईडी ने उन्हें समन जारी कर बीते 1 अगस्त को ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था, लेकिन उन्होंने अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए अधिवक्ता के जरिए दो हफ्ते का वक्त मांगा था। इसपर उन्हें सिर्फ दो दिन की मोहलत मिली थी।

गौरतलब है कि राज्य में अवैध माइनिंग व टेंडर मैनेज कर अवैध कमाई से मनी लॉन्ड्रिंग के इस केस में ईडी ने इसके पहले सीएम के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बरहेट स्थित उनके प्रतिनिधि पंकज मिश्र को बीते 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। अब इसी मामले में सीएम के प्रेस सलाहकार से पूछताछ शुरू होने से मुख्यमंत्री की परेशानियां बढ़ सकती हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू का नाम सामने आया था।

ईडी ने आधिकारिक तौर पर पहले ही कहा है कि राज्य में साहिबगंज के इलाके में अवैध माइनिंग के जरिए 100 करोड़ से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग का अनुमान है। ईडी ने इस प्रकरण में राज्य के दो दर्जन से भी ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर नकदी और बैंकों में जमा 36 करोड़ से ज्यादा की राशि जब्त की है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद के नाम पर साहिबगंज के पाकुड़िया में भी माइनिंग लीज आवंटित हुई थी। पिछले दिनों साहिबगंज पहुंची ईडी की टीम ने इस खदान का निरीक्षण किया था और जिला खनन कार्यालय से इससे संबंधित दस्तावेज भी हासिल किये थे।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   3 Aug 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story