नीतीश-तेजस्वी ने राज्यपाल को समर्थन की चिट्ठी सौंपी, आज दोपहर 2 बजे होगा सीएम व डिप्टी सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह

नीतीश-तेजस्वी ने राज्यपाल को समर्थन की चिट्ठी सौंपी,  आज दोपहर 2 बजे होगा सीएम व डिप्टी सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह
बिहार सियासी अपडेट नीतीश-तेजस्वी ने राज्यपाल को समर्थन की चिट्ठी सौंपी, आज दोपहर 2 बजे होगा सीएम व डिप्टी सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह
हाईलाइट
  • एनडीए गठबंधन में फूट

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की सियासत में एनडीए और जेडीयू के बीच आपसी मनमुटाव आज सामने आ ही गया। नीतीश ने एनडीए से नाता तोड़ लिया और अब बिहार की सियासत में कल से नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी के साथ मिलकर नई सरकार बनाने का कवायद तेज हो गई है। नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा और 164 विधायकों सहित 7 दलों का समर्थन का दावा किया और नई सरकार बनाने का प्रस्ताव रखा। इसी कड़ी में कल शाम दो बजे नीतीश कुमार एक बार फिर से मुख्ममंत्री पद की शपथ लेंगे। आरजेडी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि माननीय मुख्यमंत्री जी और उपमुख्यमंत्री जी का कल अपराहन 2 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा।

बिहार में सियासी उठापटक के बीच नीतीश कुमार व तेजस्वी ने राज्यपाल से मुलाकात की, उन्होंने राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा पेश किया। अब दोनों नेता साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। नीतीश ने कहा कि मैं यहां राज्यपाल से मिलने आया और अपना इस्तीफा दे दिया। महागठबंधन में निर्दलीय सहित 164 विधायकों सहित 7 दल हैं। उधर, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा देश के माहौल को देखते हुए हम सभी एकजुट हुए। तेजस्वी ने कहा कि बिहार ने देश को दिशा दिखाया है। तेजस्वी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करना चाह रही है। उन्होंने कहा बीजेपी यही करती है कि जो डरता है उसे डराओ, जो बिकता है उसे खरीदो। नीतीश कुमार की बड़ाई में जमकर पढ़े कसीदे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सबसे परिपक्व नेता है। उन्होंने यह फैसला कर बिहार की जनता का सम्मान किया। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश देश के सबसे अनुभवी सीएम हैं। 

 बिहार की सियासत में हलचल जारी है। इसी बीच नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव राजभवन पहुंच चुके हैं। दोनों नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। अब बिहार में जेडीयू और आरजेडी की गठबंधन वाली सरकार बनना तय है।

बिहार की सियासत में नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन से टूट कर अपने पुराने साथी दल आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बना सकते है।

चिराग पासवान ने कहा कैसे कोई ऐसे मुख्यमंत्री पर विश्वास रखेगा जो खुद अपने शब्दों पर नहीं टिकते। इसलिए मैं चाहता हूं कि बिहार को चुनाव में जाना चाहिए। बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए। ये जोड़ तोड़ की सरकार बनाना सही नहीं है, आपकी कोई नीति, विचारधारा, सिद्धांत है कि नहीं?

नीतीश कुमार के इस्तीफे देने के बाद  लोजपा नेता चिराग पासवान ने कहा आज के बाद मुख्यमंत्री जी की विश्वसनीयता शून्य है। जिस जंगल राज का विकल्प बनकर आए थे उसी के साथ सरकार बना ली। लोकतंत्र के मंदिर में खड़े होकर शपथ लिया कि मिट्टी में मिल जाऊंगा पर भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा उसी भाजपा के साथ 2017 में ये चले गए

बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद जद(यू) नेता नीतीश कुमार ने  मीडिया से कहा कहा कि सभी सांसद और विधायक आम सहमति पर हैं कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया, भाजपा से तोड़ा गठबंधन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में राजभवन पहुंचे

राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी

 भाजपा-JDU के बीच विवाद पर बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने मीडिया से कहा मुझे इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। मैं पटना जा रहा हूं... हम दिन रात मेहनत करके उद्योग पर पटरी पर लाया है, मुझे पूरी उम्मीद है कि उद्योग पटरी पर रहेगी। मैं 3 बजे की फ्लाइट से पटना रवाना हो रहा हूं

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी नीतीश कुमार के फैसले का इंतजार कर रही है। इसी के चलते बीजेपी के मंत्री  नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा नहीं देगे। 

जद(यू) ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से समय मांगा

बिहार को महागठबंधन की जरूरत है- कांग्रेस

नीतीश कुमार बदलती सियासी राजनीति को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से भई फोन पर बातचीत की। कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को पटना में रहने को कहा है, वही आरजेडी और जेडीयू नेताओं की अपने अपने आकाओं के आवास पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। हालांकि कुछ जेडीयू नेताओं का कहना है कि हमारी बैठक जनगणना को लेकर हुई है। 

जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने भाजपा द्वारा जदयू के विधायक तोड़ने के आरोपों पर  मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बैठक का एजेंडा जाने के बाद पता चलेगा, अभी तो हम बैठक के लिए जा रहे हैं... ये आरोप लगाने वाले ही जवाब दे सकते हैं। ये आरोप निराधार है

जदयू नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर बैठक के लिए पहुंचे

बिहार विधानसभा सदन में कुल सदस्यों की  कुल संख्या 243 है। सरकार बनाने के लिए 122 सदस्य चाहिए।  हालफिलहाल 79 सीटों के साथ आरजेडी बिहार की सबसे बड़ा दल है। उसके बाद बीजेपी  77, जदयू  45, कांग्रेस के 19 विधायक हैं। 

JD(U) MLC नीरज कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हमारे नेता के कद को छोटा करने की कोशिश की गई। हमारे नेता नीतीश कुमार का कद कोई छोटा कैसे कर देगा। बैठक में जो फैसला होगा वो आपको बताया जाएगा


 

 

Created On :   9 Aug 2022 11:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story