ऑपरेशन ब्लू स्टार व 1984 के दंगों से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग, भाजपा नेता ने गृहमंत्री शाह को लिखा पत्र

Demand to make public documents related to Operation Blue Star and 1984 riots, BJP leader wrote to Home Minister Shah
ऑपरेशन ब्लू स्टार व 1984 के दंगों से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग, भाजपा नेता ने गृहमंत्री शाह को लिखा पत्र
नई दिल्ली ऑपरेशन ब्लू स्टार व 1984 के दंगों से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग, भाजपा नेता ने गृहमंत्री शाह को लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन ब्लू स्टार और 1984 के सिख दंगों से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। सिंह ने पत्र में ऑपरेशन ब्लू स्टार और 1984 में हुए सिख दंगो की साजिश का पर्दाफास करने और इसके असली दोषियों को पकड़ने के लिए सत्य आयोग का गठन करने की भी मांग की है। भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सजा दिलाने के लिए शाह को धन्यवाद देते हुए यह भी लिखा कि कमलनाथ और जगदीश टाइटलर जैसे कई नेता आज भी आजाद घूम रहे हैं।

आईएएनएस से बात करते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखने की पुष्टि करते हुए कहा कि 80 के दशक में महज चुनाव जीतने के लिए सबसे ज्यादा देशभक्त कौम, सिखों को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा गया था। हाल ही में आई एक किताब का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार और 1984 में हुआ दंगा इसी साजिश का हिस्सा था। दंगे के मामले में कई दोषी जेल में हैं, लेकिन आज भी लोगों को पूरे सच का इंतजार है कि आखिर 1980 से 1984 तक के घटनाक्रम के लिए कौन जिम्मेदार था ? यह किसकी सजिश थी, जिसके आगे पुलिस, प्रशासन, न्यायपालिका और यहां तक कि तत्कालीन गृह मंत्री पीवी नरसिम्हा राव भी बेबस थे।

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि 1984 में अकबर रोड की एक कोठी से यह सब मैनेज किया जा रहा था और उस समय राजीव गांधी ने जो बयान दिया था, वह भी भड़काने वाले थे।

आईएएनएस से बात करते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सिंह ने आगे कहा कि इस साजिश का सच सामने आना बहुत जरूरी है, इसलिए उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में साजिश करने वालों का पदार्फाश करने और इसके असली दोषियों को पकड़ने के लिए सत्य आयोग का गठन करने की मांग की है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   31 Oct 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story