CPI सांसद बिनॉय विश्वम ने राज्यसभा में बिजनेस नोटिस का निलंबन दिया, अडाणी कंपनियों के संकट विषय पर चर्चा की मांग

CPI MP Binoy Viswam gives suspension of business notice in Rajya Sabha, demands discussion on Adani companies crisis
CPI सांसद बिनॉय विश्वम ने राज्यसभा में बिजनेस नोटिस का निलंबन दिया, अडाणी कंपनियों के संकट विषय पर चर्चा की मांग
बजट सत्र CPI सांसद बिनॉय विश्वम ने राज्यसभा में बिजनेस नोटिस का निलंबन दिया, अडाणी कंपनियों के संकट विषय पर चर्चा की मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सदन में अडानी मामले पर कांग्रेल सांसद केसी वेणूगोपाल ने कहा, हम ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी(JPC) जांच चाहते हैं, सरकार हर चीज को छिपाना चाहती है। सरकार की पोल खुल गई है। 

CPI सांसद बिनॉय विश्वम ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस का निलंबन दिया। इसमें अडाणी समूह की कंपनियों के संकट के विषय पर चर्चा की मांग की गई है।

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया 

Created On :   6 Feb 2023 9:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story