सियासी लड़ाई में 'जहर' के बाद 'विष' की बारी, खड़गे के बयान पर नाराजगी जता रही बीजेपी के विधायक ने सोनिया गांधी को कहा 'विष कन्या'

Controversial statement of BJP MLA on Mallikarjun Kharges poisonous snake statement
सियासी लड़ाई में 'जहर' के बाद 'विष' की बारी, खड़गे के बयान पर नाराजगी जता रही बीजेपी के विधायक ने सोनिया गांधी को कहा 'विष कन्या'
कांग्रेस के 'जहर' पर बीजेपी का 'विष' सियासी लड़ाई में 'जहर' के बाद 'विष' की बारी, खड़गे के बयान पर नाराजगी जता रही बीजेपी के विधायक ने सोनिया गांधी को कहा 'विष कन्या'

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां धुआंधार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रही हैं। जिनमें कांग्रेस सत्तारूढ़ बोम्मई सरकार पर जमकर हमलावर दिखाई दे रही है और 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार से ही अपने चुनावी रैली को संबोधित करने का काम कर रही है। वहीं बीजेपी, कांग्रेस की प्रदेश में सरकार आ जाने पर भ्रष्टाचार और दंगा बढ़ जाने की बात खूब उछाल रही है। लेकिन इन सबसे अलग दोनों पार्टियों के नेता चुनावी मैदान में अपनी मर्यादा को भूलते हुए विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं।

दरअसल, बीते दिन कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना एक जहरीले सांप से कर दी थी। जिसके जवाब में आज सारी मर्यादा को तार-तार करते हुए बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल ने यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर विवादित बयान दे दिया है। जिसके बाद चारों तरफ उनकी किरकिरी हो रही है और कांग्रेस ने उनसे माफी मांगने की बात भी कही है।

कांग्रेस का हल्ला बोला

बासनगौड़ा ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, "सोनिय गांधी एक विषय कन्या हैं और चीन व पाकिस्तान की एजेंट की तरह काम करती हैं।" बीजेपी विधायक के इस बोल पर कर्नाटक कांग्रेस ईकाई के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने हमला करते हुए कहा कि, "भाजपा को पता होना चाहिए कि सोनिया गांधी एक ऐसी मां हैं जिन्होंने इस देश की अखंडता के लिए अपने पति को खो दिया। मैं यतनाल से माफी मांगने के लिए नहीं कहूंगा, मैं पीएम मोदी और सीएम बोम्मई से माफी मांगने के लिए कहूंगा। मैं बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से कहना चाहूंगा कि यतनाल को पार्टी से निकालें।

भूपेश बघेल ने मोदी-शाह से पूछे सवाल

विषकन्या कहे जाने पर कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को जहरीले सांप कहे जाने पर कहा कि, मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो कहा उस पर उन्होंने खेद जताया है। बघेल ने आगे कहा कि, इस बयान के बाद देश भर में बीजेपी ने खूब विरोध किया लेकिन आज जिस तरह भाजपा विधायक ने सोनिया जी के बारे में अपशब्द कहे हैं, मैं देखना चाहूंगा कि पीएम मोदी और अमित शाह क्या कहते हैं?

खड़गे ने क्या कहा था?

आपको बता दें कि, बीते दिन मल्लिकार्जुन खड़गे ने कालाबुरागी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, "प्रधानमंत्री मोदी जहरीले सांप की तरह है, आप सोचेंगे कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी।" हालांकि, इस बयान के बाद खड़गे की ओर से सफाई भी आई। जिसमें उन्होंने कहा था कि, "प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ हमारी लड़ाई निजी नहीं है ये वैचारिक लड़ाई है। मेरा इरादा किसी की भावना को आहत करने का नहीं था और अगर जाने अनजाने में किसी की भावना आहत हुई तो ये मेरी मंशा कदापि नहीं थी।"

बीजेपी ने की खड़गे की शिकायत

आपको बता दें कि, खड़गे के इसी बयान को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, पीएम मोदी का अपमान खड़गे ने जानबूझकर की है। ये पार्टी हमेशा से घृणा की राजनीति करती आ रही है। यादव ने आगे कहा कि, खड़गे पर एफआईआर दर्ज होने के साथ-साथ चुनाव प्रचार-प्रसार पर भी रोक लगनी चाहिए।

Created On :   28 April 2023 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story