भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाती रहेगी कांग्रेस
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक में शनिवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के मौजूदा हालात पर बुद्धिजीवियों और क्षेत्र के संस्कृति और प्रदर्शन कला के क्षेत्र के प्रमुख लोगों से चर्चा की। शनिवार को गुंडलूपेट के टोंडावाड़ी गेट से निकलकर राहुल करीब 13 किलोमीटर पैदल चले।
कर्नाटक कांग्रेस ने बार-बार 40 प्रतिशत भाजपा राज्य सरकार का पदार्फाश किया है। राज्य सरकार भ्रष्टाचार से ग्रस्त है और उनके अपने मंत्री और विधायक इस तथ्य को स्वीकार कर रहे हैं। राज्य कांग्रेस इकाई मुद्दों को उठाना जारी रखेगी।
राहुल गांधी ने कहा कि भ्रष्टाचार, हिंसा और बेरोजगारी का समाधान ढूंढ़ने का प्रयास करेंगे। भारत जोड़ी यात्रा नंजनगुड से होते हुए अगले कुछ दिनों में मैसूर पहुंचेगी। अगले तीन हफ्तों में राहुल गांधी कर्नाटक में करीब 500 किलोमीटर का सफर तय करेंगे।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   2 Oct 2022 1:30 AM IST