भाजपा नेताओं की डीपी पर महाकाल लोक नजर न आने पर कांग्रेस ने कसा तंज

Congress took a jibe at BJP leaders for not seeing Mahakal Lok on DP
भाजपा नेताओं की डीपी पर महाकाल लोक नजर न आने पर कांग्रेस ने कसा तंज
मध्य प्रदेश भाजपा नेताओं की डीपी पर महाकाल लोक नजर न आने पर कांग्रेस ने कसा तंज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकाल लोक का 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करने वाले हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा नेताओं से अपनी सोशल मीडिया साइट की प्रोफाइल की डीपी पर महाकाल लोक की तस्वीर लगाने का आग्रह किया, मुख्यमंत्री के आव्हान के बावजूद कई नेताओं द्वारा डीपी न बदलने पर कांग्रेस ने तंज कसा है।

कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सोशल साइट के स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कहा है, भाजपा संगठन के निर्देशों को हवा में उड़ाते हुए भाजपा के केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय पदाधिकारी, किसी ने भी प्रधानमंत्री के उज्जैन दौरे को लेकर भाजपा संगठन की अपील पर भी अपनी सोशल मीडिया डीपी नहीं बदली।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल साइट अकाउंट पर गुरुवार को तस्वीर और बैनर बदला था। उन्होंने सोशल मीडिया की डीपी पर महाकालेश्वर की तस्वीर लगाने का आह्वान किया था,आइए, इस उत्सव के सहभागी बने और अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी और बैनर पर श्रद्धा भाव से श्री महाकालेश्वर की वंदना करें।

इसी तरह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी अपनी डीपी और बैनर को बदलते हुए महाकालेश्वर और महाकाल लोक की तस्वीर लगाई है।इसके अलावा राज्य सरकार के मंत्रियों और पार्टी के पदाधिकारियों ने भी अपनी डीपी और बैनर पर महाकालेश्वरकी तस्वीर को लगाया है।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   7 Oct 2022 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story