Rajasthan: हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह समेत 3 पर FIR, भंवर लाल, विश्वेंद्र सिंह पार्टी से सस्पेंड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में चल रही सियासी उठापठक के बीच कांग्रेस ने भंवर लाल शर्मा और पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है और दोनों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त का ऑडियो सामने आने के बाद उनपर ये कार्रवाई की गई है। मीडिया में जो टेप सामने आए हैं, उसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और भाजपा नेता संजय जैन की बातचीत सामने आई है।
टेप में पैसा लेकर सरकार गिराने की बात की जा रही है। इसके बाद गजेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और भाजपा नेता संजय जैन के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने केस दर्ज किया है। जैन को गिरफ्तार भी कर लिया है। कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी। इस बीच गजेंद्र सिंह शेखावत से पूछताछ के लिए राजस्थान की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) दिल्ली रवाना हो गई है।
क्या कहा रणदीप सुरजेवाला ने?
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज बीजेपी राजस्थान की सरकार गिराने की कोशिश कर रही है, इसके कुछ ऑडियो भी सामने आ रहे हैं। जिसमें राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस नेता भंवरलाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन की बातचीत के बारे में बताया। रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि दो वायरल ऑडियो में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान की सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं।
ऐसे में उनके खिलाफ तुरंत FIR होनी चाहिए और गिरफ्तारी होनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि सचिन पायलट को सामने आकर इस सच्चाई को उजागर करना चाहिए और विधायकों की लिस्ट जारी करनी चाहिए। हालांकि, मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भंवर लाल शर्मा और गजेन्द्र सिंह सेखावत ने ऑडियो टेप को फर्जी बताया है। शेखावत ने कहा, मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं।
क्या है वायरल ऑडियो में?
पहला ऑडियो:
इसमें एक व्यक्ति कह रहा- जो साथी हमारे दिल्ली में बैठे हैं वो पैसा ले चुके हैं। पहली किश्त पहुंच चुकी है। फिर कब मिल रहे हैं, कल? दूसरा- कल सुबह जल्दी 8 बजे मिलते हैं। पहला- नहीं, आप आराम से आओ 11 बजे तक। दूसरा- मुझे उसी दिन वापस भी आना है। पहला- नहीं। दूसरा- क्यों। पहला- हम वापस नहीं ले सकते न। दूसरा- ऐसा करते हैं सुबह मिलते हैं। मुझे कुछ और काम भी है दिल्ली में। 8-9 बजे वो निपटा लेता हूं, फिर जब आप कहोगे तब मिल लेंगे। फोन पर कम। पहला- अब हम लीगली मूव करेंगे। दूसरा- आपका एक्शन डिसाइड हो गया न। पहला- कैसे। दूसरा- आप कौन सी लाइन ले रहे हैं। पहला- हां, हम लाइन ले रहे हैं। दूसरा- आप उन्हीं के साथ हैं न। पहला- हां। दूसरा- चांदना को कोई फोन नहीं आया। पहला- नहीं और न ही मैंने किया।
दूसरा वायरल ऑडियो:
पहला- अकेले ही हो न। दूसरा- हां। पहला- दो-तीन दिन में संख्या पूरी हो जाएगी। दूसरा- हां। पहला- मैंने बता दिया है कि 2 जने हैं जो हिचकिचा रहे हैं, उनकी डायरेक्ट आप से बात है। कहीं भी कोई दिक्कत नहीं है तुरंत काम होगा। दूसरा- हां। पहला- अब सचिन की लिस्ट देंगे तो कह देना की साहब मेरी बात हो रखी है नाम मत लेना। दूसरा- हां, कह दूंगा। पहला- गजेंद्र जी से बात करा दीजिए। दूसरा- अभी करा देता हूं। पहला - हां करा दो। तीसरा व्यक्ति- गजेंद्र सिंह बोल रहा हूं महाराज। दूसरा- आपको आशीर्वाद देता हूं, विजयी भव:। तीसरा- अरे आपके साथ विजयी हैं। दूसरा- 1-2 दिन में संख्या पूरी हो जाएगी। तीसरा- संजय जी ने भी बात की। अब हमें 8 से 10 दिन रुकने की हिम्मत रखनी होगी। राज इतने दिन बाड़ेबंदी में नहीं रह सकता। जैसे ही बाहर आएंगे अपने पास आएंगे। दूसरा- मैं भी समझता हूं होटल से राज नहीं चलता। संख्या बल है नहीं। बाकी संजय की बात हो गई होगी। मेरा लिस्ट में नाम नहीं है। ठीक साहब।
कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस नोट:
Created On :   17 July 2020 10:12 AM IST