कांग्रेस ने जी-20 की अध्यक्षता में देरी को लेकर सरकार से किया सवाल

Congress questions the government regarding the delay in the chairmanship of G-20
कांग्रेस ने जी-20 की अध्यक्षता में देरी को लेकर सरकार से किया सवाल
नई दिल्ली कांग्रेस ने जी-20 की अध्यक्षता में देरी को लेकर सरकार से किया सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को केंद्र सरकार पर जी-20 ब्लिट्ज को लेकर तंज कसा और केंद्र पर चुनावी उद्देश्य से देश समूह के अध्यक्ष पद का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। भारत मूल रूप से वर्ष 2022 के लिए जी-20 की अध्यक्षता करने वाला था। इसके बजाय 2020 के अंत में भारत सरकार ने 2021 के लिए इटली और 2022 के लिए इंडोनेशिया को संभालने के लिए कहा, ताकि 2023 में भारत की बारी आए। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि चुनावी उद्देश्यों के लिए मिल्किंग इवेंट्स की बात करें।

प्रधानमंत्री ने अपने मासिक मन की बात में कहा है कि इस साल भारत को जी-20 समूह की अध्यक्षता की जिम्मेदारी भी मिली है। मैंने पिछली बार भी इस पर विस्तार से चर्चा की थी। वर्ष 2023 में हमें जी-20 इन्थूजीऐजम को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है, इस आयोजन को जन आंदोलन बनाएं। भाजपा भारत की जी-20 की अध्यक्षता को एक बड़ी उपलब्धि मान रही है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के बढ़ते वैश्विक प्रभाव के बारे में लोगों को अवगत कराने के लिए इससे जुड़े कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   25 Dec 2022 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story