राजनीति: बिहार में सत्ताधारी पार्टी के सांसद, विधायक ही आदेशों का कर रहे उल्लंघन : कांग्रेस

Congress, MLAs of ruling party in Bihar are violating orders: Congress
राजनीति: बिहार में सत्ताधारी पार्टी के सांसद, विधायक ही आदेशों का कर रहे उल्लंघन : कांग्रेस
राजनीति: बिहार में सत्ताधारी पार्टी के सांसद, विधायक ही आदेशों का कर रहे उल्लंघन : कांग्रेस

डिजिटल डेस्क, पटना, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के हिसुआ विधायक अनिल कुमार को यात्रा पास जारी करने वाले नवादा के अनुमंडल पदाधिकारी को भले ही निलंबित कर दिया गया हो, लेकिन विपक्ष इस मामले को छोड़ना नहीं चाह रहा। कांग्रेस अब इस मामले को लेकर आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि इस तरह के मामले में मुख्यमंत्री को नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश देना चाहिए।

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने बुधवार को कहा, भाजपा के विधायक अनिल सिंह कोटा से बेटी को वापस ले आए। पूर्णिया के जद(यू) सांसद संतोष कुशवाहा दिल्ली से अपनी गाड़ी से पूर्णिया पहुंच गए और अररिया के सांसद प्रदीप सिंह भी दिल्ली से अररिया लॉकडाउन के दौरान ही पहुंचे और लोगों के बीच जाकर राहत सामग्री भी बांटी।

ललन ने कहा, एक तरफ कोटा में फंसे छात्रों को लाने से सरकार मना करती है, वहीं दूरी तरफ राजग के सांसद सरकार के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। बिहार में दो कानून कैसे चलाया जा रहा है। युवा कांग्रेस नेता ने बिहार के राजग नेताओं द्वारा आदेशों के उल्लंघन को सरकार की साख पर सवाल खड़े करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों के ऐसे कामों से सरकार की साख पर सवाल खड़ा होता है। सरकार कभी दोहरे नियम नहीं बनाती है।

 

Created On :   22 April 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story