कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, ट्वीट करते हुए लिखा- Mr56 चीन से डरता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा, Mr56 चीन से डरता है। इस वीडियो में भारत-चीन सीमा विवाद से जुड़ी कुछ खबरों की झलकियां नज़र आ रही हैं। इन खबरों को ज़रिए राहुल ने पीएम पर हमला बोला है।
Mr 56” is scared of China।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 24, 2021
Mr 56” चीन से डरता है। pic।twitter।com/taRfoRzMEl
गौरतलब है कि राहुल चीन के मुद्दे पर लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं। हाल ही में राहुल गांधी ने एक खबर की हेडलाइन शेयर की थी, जिसमें चीन द्वारा लद्दाख के पास हथियार तैनात करने और ऊंची जगहों पर रात में अभ्यास करने का दावा एक रिपोर्ट के हवाले से किया गया था। इस पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, "बॉर्डर पर हम एक नए युद्ध प्रतिमान का सामना कर रहे हैं। इसे नज़रअंदाज़ करने से काम नहीं चलेगा।
बॉर्डर पर हम एक नए युद्ध प्रतिमान का सामना कर रहे हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 21, 2021
इसे नज़रअंदाज़ करने से काम नहीं चलेगा। pic।twitter।com/u4laC2vfA3
बता दें कि पिछले साल चीन और भारतीय सेना के बीच झड़प हुई थी। बाद में दोनों देशों के बीच डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया को लेकर बातचीत शुरू हुई। तब राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की जमीन चीन को सौंप दी। चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया। हालांकि, सरकार की तरफ से इसका पुरजोर खंडन किया जाता रहा है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इसको लेकर संसद में भी बयान दे चुके हैं।
Created On :   24 Sept 2021 4:45 PM IST