कांग्रेस ने केंद्रीय योजना समूह की पहली बैठक की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को भारत जोड़ो पदयात्रा का खाका तैयार करने के लिए बैठक बुलाई, जिसमें राहुल गांधी व पार्टी के अन्य नेता शामिल हुए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, भारत जोड़ो पदयात्रा के लिए पार्टी के केंद्रीय योजना समूह की पहली बैठक का आयोजन हुआ। कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यह यात्रा दो अक्टूबर को शुरू होगी। बैठक में राहुल गांधी भी शामिल हुए।
सूत्रों ने बताया कि यह पदयात्रा कम से कम 12 राज्यों से गुजरेगी। इन राज्यों में पार्टी समान विचारधारा वाले लोगों और राजनीतिक दलों से संपर्क करेगी। कांग्रेस इस यात्रा के जरिये समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों तथा सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों को जोड़ना चाह रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गत माह पार्टी के चिंतन शिविर के बाद यह घोषणा की थी कि उनकी पार्टी महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू करेगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   5 Jun 2022 8:00 PM IST