कांग्रेस ने अपने थीम गीत के साथ प्रचार के लिए दिल्ली भर में ऑटो रिक्शा को फ्लैग ऑफ किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने आज दिल्ली नगर निगम चुनावों में प्रचार हेतु कांग्रेस का थीम गीत रिलीज किया और प्रत्येक वार्ड के लिए ऑटो रिक्शा को फ्लैग ऑफ करके रवाना किया।
इस मौके पर अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस थीम गीत में हमने कांग्रेस के 15 साल के इतिहास, विकसित शीला की चमचमाती दिल्ली को दर्शाया है, जो कांग्रेस सरकार के योगदान से संभव हुआ था, जिसमें दौड़ती मेट्रो, बढ़ती सड़के, स्वस्थ वातावरण और स्वच्छ सफाई व्यवस्था से हर दिल्लीवासी खुशहाल और प्रगति में बराबर का भागीदार दिखाई दे रहा है। गाने के माध्यम से एक विश्वास के साथ दिल्ली की जनता को हमने समझाने की कोशिश की है कि हम शीला की दिल्ली कांग्रेस वाली दिल्ली को फिर से स्वस्थ, स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त, शराब मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, कूड़ा मुक्त, हरित पर्यावरण, पारदर्शी प्रशासन और दिल्लीवासियों की भागीदारी वाली दिल्ली बनाऐंगे।
आगे अनिल कुमार ने बताया कि कांग्रेस थीम गीत में वर्तमान में आम आदमी पार्टी दूषित-प्रदूषित दिल्ली और भाजपा ने 15 वर्षों में एम.सी.डी. को मोस्ट करप्ट डिपार्टमेंट के नाम से परिभाषित किया गया है, इसको भी दर्शाया गया है, भाजपा और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की आवो-हवा को बिगाड़ दिया है, गंदगी और कूड़े के ढेरों से दिल्ली ढक दी है, इन्होंने दिल्ली की हवा पानी के साथ राजधानी को राजनीति को भी प्रदूषित कर दिया है। दिल्ली में भ्रष्टाचार इस कदर बरपा गया है कि केजरीवाल सरकार के 80 प्रतिशत मंत्री भ्रष्टाचार में अपराधी साबित हो चुके हैं। कुछ जेल जा चुके हैं, कुछ जांच के बाद जेल जाने की तैयारी में हैं। 38 विधायकों पर अपराधिक मामले चल रहे हैं। आम आदमी पार्टी और भाजपा ने दिल्ली को पिछले दिनों दंगों में झोक कर भाईचारे पर कुठाराघात किया था।
उन्होंने कहा कि शीला जी की दिल्ली जिसका भाईचारा, सदभाव, दिल्ली की पहचान होती थी, दोनों ने दिल्ली को प्रदूषण रुपी ग्रहण लगा दिया है।
अंत में अनिल कुमार ने कहा कि हमारी सोच बिलकुल साफ है हम एमसीडी को मेरी चमकती दिल्ली, विश्व स्तरीय खुशहाल दिल्ली बनाऐंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है, हम घर-घर पहुंचकर दिल्ली के मतदाताओं को जागृत करेंगे और भाजपा और आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   25 Nov 2022 8:00 PM IST