कांग्रेस और तृणमूल ने विवादित स्टिंग ऑपरेशन वीडियो के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई
डिजिटल डेस्क, पणजी। गोवा में कांग्रेस के तीन और तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने उस कथित स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो फुटेज को फर्जी करार दिया है जिसमें वे यह कहते दिखाई पड़ रहे हैं कि चुनाव पश्चात वे सभी अपने दलों को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लेंगे।
उन्होंने इस वीडियो को फर्जी बताते हुए इसके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। इस वीडियो की फुटेज शनिवार को एक हिंदी चैनल पर चलाई गई थी जिसमें कांग्रेस के संकल्प अमोनकर, सेवियो डिसिल्वा और एवरतानो फुरतादो तथा भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल एलेमाओ ने कथित तौर पर सुझाव दिया था कि चारों उम्मीदवार चुनावों के बाद भाजपा में शामिल होंगे।
इन सभी उम्मीदवारों और उनके दलों ने वीडियो फुटेज को लेकर दावा किया है कि इसके साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने इसके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। कांग्रेस ने कथित साजिश के लिए भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस ने एक बयान में कहा भाजपा-आप ने कांग्रेस पार्टी और पार्टी के तीन पदाधिकारियों को बदनाम करने के लिए एक साजिश रची है।
उन्होंने दुर्भावनापूर्ण इरादे से, हिंदी खबर नामक एक समाचार चैनल के माध्यम से, एक नकली, छेड़छाड़ कर बनाए गए वीडियो को मतदान की 48 घंटे की मौन अवधि के दौरान प्रसारित कराया है और यह जन प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन है, ।
पार्टी ने एक बयान में यह भी कहा वे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में हस्तक्षेप करने का प्रयास कर लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडू राव, अध्यक्ष गिरीश चोडनकर और महासचिव सुनील कावथंकर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें इसके बारे में अवगत कराते हुए फर्जी वीडियो के लिए जिम्मेदार लोगों तथा चैनल के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया है।
उधर तृणमूल ने भी आप पर कथित रूप से छेड़छाड़ किए गए वीडियो को प्रसारित करने का आरोप लगाया है। राजनीतिक दलों की शिकायतों के बाद फिलहाल यह यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है। तृणमूल कांग्रेस ने एक बयान में कहा, हमारे बेनालिम उम्मीदवार चर्चिल एलेमाओ ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर एक फर्जी वीडियो प्रसारित करने के लिए आम आदमी पार्टी और हिंदी खबर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। गौरतलब है कि राज्य विधानसभा की 40 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है।
(आईएएनएस)
Created On :   13 Feb 2022 12:30 PM GMT