गुजरात शराब त्रासदी पर कांग्रेस और आप ने राज्यसभा में दिया चर्चा का नोटिस

Congress and AAP gave notice of discussion in Rajya Sabha on Gujarat liquor tragedy
गुजरात शराब त्रासदी पर कांग्रेस और आप ने राज्यसभा में दिया चर्चा का नोटिस
गुजरात गुजरात शराब त्रासदी पर कांग्रेस और आप ने राज्यसभा में दिया चर्चा का नोटिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में गुजरात शराब त्रासदी के मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है।

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह और कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने नोटिस दिया है। जबकि डीएमके के टी. शिवा ने पेट्रोलियम पदार्थो के दाम में बढ़ोतरी पर नोटिस दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात के बोटाद जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत हो गई। वहीं अहमदाबाद ग्रामीण इलाकों से भी जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई, जबकि दो अन्य की मौत संदिग्ध बतायी जा रही है। मामले को लेकर बरवाला, रानपुरा और धंधुका में एक-एक एफआईआर दर्ज की गई है।

गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आशीष भाटिया ने कहा, रोजिद ग्राम पंचायत ने पहले स्थानीय पुलिस से शराब की गतिविधि के बारे में शिकायत की थी, और पुलिस ने छह बार छापेमारी की थी। इस संबंध में, एफआईआर दर्ज की गई और दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 July 2022 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story