खरगे की जुबान उनको मुबारक, लेकिन देश करता है पीएम मोदी पर विश्वास : अश्विनी वैष्णव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि कांग्रेस का यही माइंडसेट है जिसे खरगे ने अपने शब्दों में रखा है। भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करने में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री मोदी के लिए मौत का सौदागर जैसे शब्दों तक का प्रयोग किया गया।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस के अंदर जिस तरह का कल्चर, जिस तरह की भावना, जिस तरह की नकारात्मक सोच है और जो उनका माइंडसेट है, खरगे ने कांग्रेस के इसी माइंडसेट को अपने शब्दों में रखा। लेकिन देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर स्पष्ट विश्वास रखता है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की राजनीति में कोई ऐसा नेता नहीं आया है जिनकी इतनी स्ट्रांग मोरल अथॉरिटी हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोरल अथॉरिटी है। लोगों को विश्वास है कि यह देश को सही राह पर ले जाने वाले नेता हैं। इसलिए खरगे कुछ भी बोलें, उनकी जुबान उनको मुबारक, लेकिन राष्ट्र निर्माण के इस यज्ञ में पीएम मोदी और उनके अनुयायी हम सब चलते रहेंगे। आपको बता दें कि, भाजपा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप कहने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   28 April 2023 1:40 PM IST