मेरठ दौरे पर सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

CM Yogi and Deputy CM Keshav Prasad Maurya on Meerut tour
मेरठ दौरे पर सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 मेरठ दौरे पर सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
हाईलाइट
  • चुनावी प्रचार के दौरे के दौरान मतदाताओं को साधेंगे सीएम और डिप्टी सीएम

डिजिटल डेस्क, मेरठ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी माहौल का जायजा लेगे।

भाजपा मेरठ जिलाध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सीएम योगी और डिप्टी सीएम मौर्य मेरठ की चार विधानसभाओ सीटों पर प्रत्याशियों के प्रचार के साथ मतदाताओं को साधेंगे। सीएम योगी सिवालखास व किठौर विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को साधेंगे। वही ,डिप्टी सीएम केशव मौर्य सरधना और मेरठ महानगर में पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करेंगे।

सीएम योगी मंगलवार को सिवालखास के भूनी चौराहे के पास स्थित जेपी गार्डन में दोपहर 12 बजे मतदाताओं से संवाद करते हुए प्रत्याशी मनिंदरपाल सिंह का प्रचार करेंगे। इसके बाद सीएम योगी दोपहर 1:30 बजे किठौर के पीआरडी स्कूल प्रांगण और सिसौली पहुंचेंगे, जहां मतदाताओं से संवाद कर पार्टी प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी के लिए वोट मांगेंगे।

वही डिप्टी सीएम केशव मौर्य सुबह 11 बजे सरधना के गुनगुन फार्म हाउस, ग्राम महल में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे। बाद में दोपहर 1 बजे दिल्ली रोड स्थित जगदीश मंडप में शहर विधानसभा के मतदाताओं से डोर-टू-डोर जनसंपर्क कार्यक्रम के माध्यम से वह जनता से भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील करेगे।

 

(आईएएनएस)

Created On :   1 Feb 2022 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story