'रेवड़ी राजनीति' में उलझे पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल, पीएम का सवाल कैसे होगा विकास, केजरीवाल ने कहा ये भगवान का प्रसाद, अब गुजरात में बंटेगा
डिजिटल डेस्क,सूरत। दिल्ली मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेवड़ी संस्कृति वाले बयान पर पलटवार करते हुए हमला किया है। आगामी समय में गुजरात में विधानसभा चुनाव हैं, जहां पार्टी पक्ष में माहौल बनाने गए सीएम केजरीवाल ने कहा कुछ लोग रेवड़ी की बात कर रहे हैं। जो फ्री की रेवड़ी जनता में बांटी जा रही है उसको भगवान का प्रसाद कहते हैं। फ्री बिजली देना, अच्छे स्कूल बनाना, फ्री में अच्छा इलाज करना ये भगवान का प्रसाद है। लेकिन जो अपने दोस्तों को फ्री की रेवड़ी दी जाए वो पाप है। केजरीवाल के इस बयान को गुजरात के चुनाव से जोड़ते हुए देखा जा रहा है। वहीं पीएम के बयान को भी गुजरात के साथ साथ देश में केजरीवाल के बढ़ते वर्चस्व के विरोध में देखा जा रहा है।
#WATCH कुछ लोग रेवड़ी की बात कर रहे हैं। जो फ्री की रेवड़ी जनता में बांटी जा रही है उसको भगवान का प्रसाद कहते हैं। फ्री बिजली देना, अच्छे स्कूल बनाना, फ्री में अच्छा इलाज करना ये भगवान का प्रसाद है। लेकिन जो अपने दोस्तों को फ्री की रेवड़ी दी जाए वो पाप है: दिल्ली CM pic.twitter.com/S4OTVuYVOn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2022
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सूरत में कहा 1 जुलाई से हमने पंजाब में बिजली फ्री की है, लोग चाहते हैं कि गुजरात में भी बिजली फ्री हो जाए। जो हमने दिल्ली और पंजाब में किया है वही गुजरात में करेंगे। AAP की सरकार बनने के बाद 3 महीने के अंदर गुजरात में 300 यूनिट हर परिवार की बिजली फ्री होगी
1 जुलाई से हमने पंजाब में बिजली फ्री की है, लोग चाहते हैं कि गुजरात में भी बिजली फ्री हो जाए। जो हमने दिल्ली और पंजाब में किया है वही गुजरात में करेंगे। AAP की सरकार बनने के बाद 3 महीने के अंदर गुजरात में 300 यूनिट हर परिवार की बिजली फ्री होगी: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, सूरत pic.twitter.com/2AQvDvlHs7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2022
नया इंडिया में छपे लेख मुफ्त सुविधाएं रेवड़ी कल्चर में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शॉर्टकट राजनीति की आलोचना के बाद अब राजनीति में ‘रेवड़ी कल्चर’ पर सवाल उठाया है और इसकी तीखी आलोचना की है। उन्होंने मुफ्त में सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली राजनीति की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘रेवड़ी कल्चर’ देश के विकास के लिए बहुत घातक है। हालांकि केंद्र सरकार खुद ही पांच किलो मुफ्त अनाज से लेकर किसानों को पांच सौ रुपए महीना देने जैसी कई योजनाएं चला रही है।
प्रधानमंत्री मोदी जब बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने गए थे तब पीएम ने कहा कि ये रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेस, नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर वे नहीं बनाएंगे। पीएम ने रेवड़ी कल्चर के सहारे विपक्षियों पर भी निशना साधा। हालांकि पीएम के इन बयानों पर अरविंद केजरीवाल से अधिक जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि केजरीवाल की आप पार्टी लगातार देश के कई राज्यों में पैर पसार रही है, और पंजाब के बाद आप का अगला कदम गुजरात मिशन है।
मोदी की रेवड़ी पर केजरीवाल का पलटवार
प्रधानमंत्री की ओर से राजनीति में रेवड़ी कल्चर की आलोचना करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली,महिलाओं को मुफ्त यात्रा,तीर्थस्थानों पर बुजुर्गों की दर्शन यात्रा जैसी सेवा सुविधाएं गरीब लोगों को देना क्या रेवड़ियां बांटना है? केजरीवाल भी नहीं रूके उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि रेवड़िया तो वो लोग बांट रहे है जो अपने लिए विशेष विमान खरीद रहे हैं, अपने प्रिय दोस्तों के कर्ज के रूप में लिए गए लोन को माफ कर रहे हैं, ऐसे दोस्त एक राजनीतिक पार्टी को चंदा देते हैं। ये हैं फ्री की रेवड़ी। विदेश यात्रा पर जाने के बहाने विदेशी सरकारों से अपने चंद दोस्तों के लिए ठेके लेते हैं यह होती है मुफ्त रेवड़ी।
आपको बता दें केवल सीमेंट कांक्रीट के विकास को ही विकास नहीं कहते, देश के संपूर्ण विकास में सामाजिक विकास का भी एक अमूल्य योगदान रहता है। बिना सामाजिक विकास के संपूर्ण विकास की नींव कमजोर ही रहती है। और सामाजिक विकास के लिए शिक्षा के साथ लोगों के जीवन से जुड़ी आवश्यक सभी जरूरतें आती हैं। इसलिए आम लोगों के सहयोग, सेवा, सुविधा से जुड़ी रेवड़ी संस्कृति को विकास में बाधा नहीं बल्कि उन्नति के प्रेरक माना जा सकता है।
Created On :   21 July 2022 4:00 PM IST