सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले- वह हमें झुकाना चाहते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को अहंकारी बताते हुए दिल्ली बजट रोकने की बात कही है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार उन्हें झुकाना चाहती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि वह उनके पैर पकड़ें। अगर हम ऐसा नहीं करते तो बजट को मंजूर नहीं किया जाता। केजरीवाल ने ऐसे प्रावधानों को असंवैधानिक बताया जिसके चलते दिल्ली सरकार को बजट पेश करने के लिए गृहमंत्रालय से मंजूरी लेनी पड़ती है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह केंद्र सरकार के सामने झुक गए है। हम सरकार से लड़ना नहीं चाहते हैं। लड़ाई से कुछ हासिल नहीं होने वाला, लड़ाई समस्या का समाधान नहीं होता है।
अरविंद केजरीवाल ने बजट हुई देरी के लिए अफसरों पर ऐक्शन की डिमांड का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह केंद्र सरकार की आपत्तियों के खिलाफ कोर्ट का सहारा ले सकते थे। लेकिन उन्होंने अपने मंत्री से कहा कि वह लड़ना नहीं चाहते हैं। केजरीवाल ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने 4 ऑब्जेर्वेशन लिखे थे, उनका जवाब लिखा। जिसके बाद बजट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया। उनके पास ईगो था कि हमारा जवाब दो। दे दिया भाईसाहब। पैर भी छू लिए उनके। उनके सामने हाथ जोड़ लिए। उन्होंने कहा कि यह अहंकार है। क्या मिलता है इससे? यह राजनीति है, अहंकार है। वह खुश हो गए कि केजरीवाल उनके सामने झुक गए। हम हमेशा से ही झुके हुए हैं। लोकतंत्र में जनता के सामने झुकना चाहिए और सबके सामने झुकना चाहिए।'
केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'हमने सेम टु सेम बजट दिया। जो बजट में लिखा था उसी में चार चार लाइनें कोट करके भेज दी।। आज एलजी ने भी इसे अप्रूव्ड कर दिया। इससे पहले ही कर देना चाहिए था। वह हमसे कह रहे थे कि मेरे सामने झुको, मेरे पैर पकड़ो। अब हम आपके सामने झुक गए है। आप प्रभु हो। आप ही सबकुछ हो।' केजरीवाल ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि हम काम करना चाहते हैं। हम लड़ना नहीं चाहते है। लड़ना हमारे बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि 'हम छोटे लोग है और हम राजनीति में लड़ने के लिए नहीं आए हैं। '
आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस रोज रोज की लड़ाई से हासिल कुछ हासिल नहीं होने वाला है। जिस घर में लड़ाई होती है वह बर्बाद हो जाता है। जिस राज्य और देश में लड़ाई होती है वह भी बर्बादी हो जाते हैं। केजरीवाल ने कहा कि इस साल विज्ञापन का बजट 500 करोड़ रुपये रखा गया है और इन्फ्रास्ट्रकर का बजट 20 करोड़ रुपये का है। उन्होंने कहा,' कहा लिखा है कि 500, 20 हजार से ज्यादा होता है। इन्होंने पूरी की पूरी अनपढ़ों की जमात बिठा रखी है।' साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से गुजारिश करते हुए लोगों को रखिए जो पढ़ सकते हैं।
Created On :   21 March 2023 10:12 PM IST