जन्मदिन विशेष: जब पहली बार पापा कमलनाथ बेटे नकुल को छोड़ने गए थे संसद

Chhindwara MP Nakul Nath birthday special Former CM Kamal Naths son Nakul Naths birthday today
जन्मदिन विशेष: जब पहली बार पापा कमलनाथ बेटे नकुल को छोड़ने गए थे संसद
जन्मदिन विशेष: जब पहली बार पापा कमलनाथ बेटे नकुल को छोड़ने गए थे संसद

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। 17 वीं लोकसभा में छिंदवाड़ा से चुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखने वाले नकुलनाथ ने एक सांसद के रूप में मिली जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं। नकुलनाथ के हाथों में उस क्षेत्र की बागडोर है, जिसे उनके पिता कमलनाथ ने 9 बार सांसद रहते हुए संभाला। नकुलनाथ ने साल 2019 में पहली बार कोई चुनाव (लोकसभा) लड़ा था, जिसमें उन्हें भाजपा ने नत्थन साहा कावरेती के खिलाफ जीत हासिल हुई। 

नकुलनाथ का जन्म 21 जून 1974 को कलकत्ता में हुआ था। कमलनाथ और अल्कानाथ के बेटे नकुल ने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून के दून स्कूल से पूरी की। अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की। जानकारी के मुताबिक नकुलनाथ एक बिजनेस मैन हैं और 600 करोड़ की संपत्ति के मालिक है। चुनाव जीतने के बाद नकुलनाथ जब अपने पिता कमलनाथ नाथ के साथ संसद भवन गए थे। तब ये बात चर्चा का विषय बनी थी। दरअसल छिंदवाड़ा सीट से सबसे ज्यादा कमलनाथ ही चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। ये पहली बार था जब कमलनाथ अपने बेटे को एक संसद के तौर पर दिल्ली के संसद भवन पर लेकर गए थे। 

 

 

 

Created On :   21 Jun 2020 12:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story