छत्तीसगढ़ सरकार कोटा में बनाएगी राज्य के छात्रों के लिए छात्रावास
डिजिटल डेस्क,रायपुर। राजस्थान के कोटा में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग में पढ़ाई करने जाने वाले छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं के लिए यह अच्छी खबर है। राज्य सरकार वहां छात्रावास बनाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के छात्रों को छात्रावास बनाने के संबंध में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। इसमें बघेल ने उन्हें अवगत कराया है कि छत्तीसगढ़ सरकार राजस्थान के कोटा में कोचिंग करने वाले राज्य के छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए छात्रावास बनाना चाहती है। छात्रावास हेतु नि:शुल्क भू-खण्ड आवंटित करने का आग्रह गहलोत से किया है।
मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में लिखा है कि राजस्थान के कोटा में विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों में प्रवेश के लिए कोचिंग की अच्छी व्यवस्था होने के कारण छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में कोचिंग प्राप्त करने के लिए कोटा जाते हैं। छत्तीसगढ़ शासन इन छात्र-छात्राओं के लिए कोटा में एक छात्रावास का निर्माण करना चाहता है।बघेल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत से कोटा में किसी ऐसे स्थान पर छत्तीसगढ़ शासन को नि:शुल्क लगभग एक एकड़ का भूखंड आवंटित करने का आग्रह किया है, जहां से कोचिंग संस्थाओं की दूरी अधिक न हो।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   24 Feb 2023 4:00 PM IST