महाराष्ट्र: चव्हाण बोले- आरक्षण पर अंतरिम रोक से एसईबीसी प्रवर्ग का हो रहा नुकसान

Chavan said - SEBC category loss due to interim ban on reservation
महाराष्ट्र: चव्हाण बोले- आरक्षण पर अंतरिम रोक से एसईबीसी प्रवर्ग का हो रहा नुकसान
महाराष्ट्र: चव्हाण बोले- आरक्षण पर अंतरिम रोक से एसईबीसी प्रवर्ग का हो रहा नुकसान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मराठा आरक्षण पर कैबिनेट सब-कमेटी के अध्यक्ष एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण पर लगाई गई अंतरिम रोक के कारण नौकरियों और कॉलेज दाखिलों की प्रक्रिया में एसईबीसी प्रवर्ग पर गंभीर परिणाम हुए है। इसे देखते हुए सरकार इसका कानूनी हल निकालने के लिए पूरी शिद्दत से प्रयास कर रही है।  

मंत्री ने बताया कि इस संबंध में शुक्रवार को उन्होंने दिल्ली में सरकारी वकीलों से मुलाकात कर मसले पर विस्तृत चर्चा की। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते 28 अक्टूबर को मराठा समुदाय को 2020-21 के लिए नौकरियों और कॉलेज दाखिलों में आरक्षण पर लगाई गई रोक हटाने से इंकार करते हुए याचिकाकर्ताओं से बड़ी बेंच के पास जाने के लिए कहा था। और मामले को चार हफ्ते के लिए टाल दिया था। कोर्ट में सुनवाई इस महीने के अंत में संभव है।

Created On :   7 Nov 2020 2:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story