वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। वाराणसी के दशाश्वमेध थाने में गुजरात के लोगों के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने के आरोप में पूर्व सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा, प्रमोद कृष्णन, पार्टी प्रवक्ता मोहन प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार को वायरल हुए वीडियो की जांच के बाद एफएसटी मजिस्ट्रेट, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी द्वारा रिपोर्ट दर्ज की गई है।
दशाश्वमेध थाना प्रभारी आशीष मिश्रा के अनुसार, आचार संहिता लागू होने के दौरान 6 मार्च को एक वीडियो प्राप्त हुआ था, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजेश कुमार मिश्रा एक राज्य विशेष के लोगों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। पड़ताल के दौरान पता चला कि 5 मार्च का यह वीडियो गोदौलिया चौराहे का है। वीडियो में प्रमोद कृष्णन, राजेश मिश्रा और मोहन प्रकाश ने भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।
(आईएएनएस)
Created On :   9 March 2022 4:01 PM IST