लोकसभा और राज्य सभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक मंगलवार को- संसद सत्र के एजेंडे पर चर्चा

Business Advisory Committee meeting of Lok Sabha and Rajya Sabha on Tuesday
लोकसभा और राज्य सभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक मंगलवार को- संसद सत्र के एजेंडे पर चर्चा
नई दिल्ली लोकसभा और राज्य सभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक मंगलवार को- संसद सत्र के एजेंडे पर चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में होने वाले कामकाज पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को संसद के दोनों सदनों- लोक सभा और राज्य सभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की अलग-अलग बैठक बुलाई गई है। उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा सभापति जगदीप धनखड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को दोपहर बाद राज्य सभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य सभा में होने वाले कामकाज को लेकर चर्चा होगी। चर्चा के बाद विधायी कामकाज और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्य सभा में चर्चा का दिन और समय निर्धारित किया जाएगा।

वहीं लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को लोक सभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी, जिसमें संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोक सभा में होने वाले कामकाज को लेकर चर्चा होगी। चर्चा के बाद विधायी कामकाज और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर लोक सभा में चर्चा का दिन और समय निर्धारित किया जाएगा।

इससे पहले मंगलवार को ही सुबह 11 बजे सरकार ने भी संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सरकार की तरफ से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने संसद के दोनों सदनों - लोक सभा और राज्य सभा में सभी राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को बैठक के लिए आमंत्रित किया है। इस सर्वदलीय बैठक के दौरान सरकार द्वारा शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को सुचारू ढंग से चलाने के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग करने का अनुरोध किया जाएगा। संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार, सात दिसंबर से शुरू होने जा रहा है और इसके 29 दिसंबर तक चलने की संभावना है। सत्र के 23 दिनों के दौरान सदन की 17 बैठकें होंगी।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   5 Dec 2022 3:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story