देशभर की ब्यूरोक्रेसी ने सुनी यूपी में जल जीवन मिशन की सफलता की कहानी, केन्द्रीय मंत्री हुए गदगद

Bureaucracy across the country heard the success story of Jal Jeevan Mission in UP, the Union Minister was elated
देशभर की ब्यूरोक्रेसी ने सुनी यूपी में जल जीवन मिशन की सफलता की कहानी, केन्द्रीय मंत्री हुए गदगद
लखनऊ देशभर की ब्यूरोक्रेसी ने सुनी यूपी में जल जीवन मिशन की सफलता की कहानी, केन्द्रीय मंत्री हुए गदगद

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। 16वें सिविल सेवा दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी। दरअसल जल जीवन मिशन को लेकर उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से यूपी से प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, अनुराग श्रीवास्तव को योजना पर बोलने के लिए नामित किया गया था। सिविल सेवाओं के इस सबसे बड़े कार्यक्रम में अनुराग श्रीवास्तव ने पाइप्ड वॉटर फॉर आल-जल जीवन मिशन विषय पर सम्बोधित किया।

उन्होंने बताया कि कैसे बुंदेलखंड जैसी सूखी धरती पर सरकार मिशन मोड में हर घर जल योजना को विस्तार दे रही है। इस राह में मुश्किलें भी कितनी हैं। बुंदेलखंड में पीने के पानी की दुश्वारियां हैं, विंध्य क्षेत्र में महिलाओं का मीलों दूर से पानी ढोकर लाने जैसी समस्याएं हैं, पश्चिम के जिलों में पानी का संकट है और किस तरह आर्सेनिक व फ्लोराइड प्रभावित पूर्वी उत्तर प्रदेश में जल जनित बीमारियों के कारण लोग गांव छोड़ने को मजबूर थे। लेकिन इन चुनौतियों के बावजूद सरकार हर घर तक नल पहुंचाने के मिशन पर तेजी से आगे बढ़ रही है। कनेक्शन के रोज नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। कार्यक्रम को लेकर केन्द्रीय जल जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को ट्वीट करके खुले मन से यूपी में हर घर नल से जल योजना की प्रगति की सरहाना भी की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश हर घर नल से जल पहुंचाने की मोदी जी की संकल्पना को पूरा करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

अपने प्रेजेंटेशन के दौरान प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने यूपी में जल संकट से जूझ रहे जिलों में हर घर जल योजना से लगातार आए बदलाव की कहानी भी सुनाई। प्रमुख सचिव ने सिविल सेवकों को बताया कि हर घर नल से जल पहुंचने से गांव-गांव में कैसे परिवर्तन आ रहे हैं। सूखे से प्रभावित बुंदेलखंड के सात जिले और विंध्य का मिजार्पुर जिला 50 प्रतिशत से अधिक परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचाने वाले जिलों में सबसे आगे हैं। यूपी के कई जिलों में नल कनेक्शन देने का काम अंतिम चरणों में पहुंचने वाला है। बुंदलेखंड और विंध्य के 9 जिलों में 2094625 (करीब 21 लाख) में से 1398698 (करीब 14 लाख) ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचा दिया गया है।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ 20 अप्रैल को उपराष्?ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया। समापन अवसर पर 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने यहां सिविल सेवकों को सम्बोधित करते हुए स्वच्छ भारत अभियान, अमृत सरोवर अभियान, जल जीवन मिशन योजनाओं की सफलता को उदाहरण के रूप में अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता जिस योजना को अपना लेती है, वो योजनाएं सफल हो जाती हैं। इस कार्यक्रम से देश भर सिविल सेवक बड़ी संख्या में जुड़े थे।

केन्द्रीय जल जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा बैठक में यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश समय से पूर्व जल जीवन मिशन योजना को पूरा करने के लिए संकल्पकृत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार तेजी से यूपी में पूरा करा रही है। उन्होंने नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव को योजना की प्रगति पर बधाई देते हुए कहा कि विभाग पीएम मोदी और सीएम योगी के सपनों को साकार करने की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन टीम का एक-एक सदस्य अपनी भूमिका का बखूबी निर्वाहन कर रहा है।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   21 April 2023 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story