विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा

budget session of the assembly will start from monday
विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र जब सोमवार को शुरू होगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राज्य के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। प्रदेश की 18वीं विधानसभा के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 26 मई को सदन में पेश करेगी। विधानसभा सचिवालय ने कहा कि नई विधानसभा का पहला सत्र 31 मई तक चलेगा।

स्पीकर सतीश महाना ने कहा कि आगामी बजट सत्र की कार्यवाही ई-विधान को अपनाने के साथ कई मायनों में डिजिटल होगी। सदन की कार्यवाही का यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। अभी तक इस तरह का टेलीकास्ट सिर्फ उत्तर प्रदेश दूरदर्शन पर ही होता था। पिछले सप्ताह विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान सभी राजनीतिक दलों के साथ आगामी बजट सत्र से ई-विधान के कार्यान्वयन पर चर्चा की गई थी।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   22 May 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story