बसपा चीफ मायावती ने जन्मदिन के मौके पर बैलेट पेपर से वोट कराने को कहा, बीजेपी पर साधा निशाना

BSP chief Mayawati asked to vote with ballot paper on the occasion of birthday, targeted BJP
बसपा चीफ मायावती ने जन्मदिन के मौके पर बैलेट पेपर से वोट कराने को कहा, बीजेपी पर साधा निशाना
बहुजन महानायिका बसपा चीफ मायावती ने जन्मदिन के मौके पर बैलेट पेपर से वोट कराने को कहा, बीजेपी पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर आगामी चुनावों में अकेला चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। 2023 में होने वाले नौ राज्यों के साथ 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी बीएसपी अपने दम पर अकेले चुनावी मैदान में ताल ठोंकेगी। बीसपी चीफ ने होने वाले चुनाव बैलेट पेपर से कराने को कहा।  इस दौरान उन्होंने ईवीएम से मतदान में गड़बडी होने का आरोप लगाया। बसपा प्रमुख मायावती ने जन्मदिन के मौके पर  मेरे संघर्ष में जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा भाग 18 का भी विमोचन किया ।

बसपा प्रमुख मायावती ने पीसी में संबोधन के दौरान कहा कि पिछले कुछ वर्षों से देश में EVM के जरिए चुनाव कराने को लेकर यहां की जनता में किस्म-किस्म की आशंकाएं व्याप्त हैं। इसे दूर व खत्म करने के लिए अब यहां आगे सारे छोटे-बड़े चुनाव पूर्व की तरह बैलेट पेपर पर कराए जाएं।

             

जन्मदिन के अवसर पर मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि तमाम संकीर्ण ताकतें बीएसपी को कमजोर करने में जुटी हुई है। इस दौरान बीएसपी चीफ ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब ओबीसी आरक्षण पर भी भाजपा कांग्रेस सपा  की राह पर चल रही है। जिससे निकाय चुनाव प्रभावित हुए है।

                   

 

 

 

Created On :   15 Jan 2023 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story