राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न, जेपी नड्डा की अगुवाई में बीजेपी लड़ेगी 2024 का लोकसभा चुनाव, एक साल और बढ़ा कार्यकाल

BJPs two-day national executive meeting begins after PM Modis road show, many leaders including Prime Minister present
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न, जेपी नड्डा की अगुवाई में बीजेपी लड़ेगी 2024 का लोकसभा चुनाव, एक साल और बढ़ा कार्यकाल
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न, जेपी नड्डा की अगुवाई में बीजेपी लड़ेगी 2024 का लोकसभा चुनाव, एक साल और बढ़ा कार्यकाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक राजधानी दिल्ली में संपन्न हो चुकी है। बैठक के दूसरे दिन बड़ा फैसला लिया गया। बहुत दिनों से जेपी नड्डा के बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकाल को बढ़ाने पर चर्चा हो रही थी। लेकिन आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव को रखा और सभी भाजपा के सदस्यों ने इसे स्वीकार किया है। जेपी नड्डा को जून 2024 तक के लिए भाजपा के अध्यक्ष के रूप में चुना जा चुका है। साफ है अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में जेपी नड्डा बीजेपी की कमान संभालेंगे। हालांकि अटकले पहले भी तेज थी कि जेपी नड्डा के ही नेतृत्व में भाजपा 2024 का आम चुनाव लड़ने वाली है। साथ ही इस बैठक में पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी करने से बचें। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटेल चौक से संसद मार्ग तक रोड शो किया। इस दौरान अलग-अलग राज्यों के कलाकारों ने उनका स्वागत किया। सड़क के दोनों तरफ देशभर से जुटे कार्यकर्ता उनके स्वागत में मौजूद रहे।बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में हुई संपन्न

भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में संपन्न हुई। 

जेपी नड्डा का बढ़ा कार्यकाल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया संबोधित करते हुए कहा कि, जेपी नड्डा के लिए राष्ट्रीय कार्यकारणी ने आज प्रस्ताव किया है, राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव को रखा है, और सभी भाजपा के सदस्यों ने इसे स्वीकार किया है। जेपी नड्डा को जून 2024 तक के लिए भाजपा के अध्यक्ष के रूप में इनका कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है। 2024 में ही अगला लोकसभा चुनाव होना है।

देश में 100 से अधिक यूनिकॉर्न बने

नौजवानों के भविष्य को लेकर हम सब चिंतित होते थे। आज देश के नौजवान नौकरी लेने वालों से नौकरी देने वाले बन रहे हैं। हमारे देश में 100 से अधिक यूनिकॉर्न बने हैं। देश की नौजवान अपने पैर पर खड़ा होने के लिए उद्यमी बन रहा है।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बातें

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, पहले जो लोग बोलते थे कि राम मंदिर बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे। आज कार्यकारिणी बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में तिथि भी घोषित कर दी गई है। जल्द ही देश को भव्य राम मंदिर समर्पित हो जाएगा।

30 करोड़ टीके हमने देश के बाहर भेजे- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि, अभी तक 219 करोड़ कोविड वैक्सीन लोगों को लगी है और 30 करोड़ टीके हमने बाहर देशों में भेजे। अर्थव्यवस्था के हिसाब से भारत 2014 में 10वे स्थान पर था लेकिन आज UK को पीछे छोड़ते हुए 5वें स्थान पर हैं।

बैठक में पहुंचे पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन 

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है। इसमें शामिल होने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे।

राज्य के पार्टी अध्यक्षों के साथ बैठक में हुए शामिल- निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने मीडिया को बताया कि, आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय और कर्नाटक में पार्टी की गतिविधियों पर एक ब्रीफिंग हुई। कर्नाटक के मुख्यमंत्री और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री भी अपने संबंधित राज्य के पार्टी अध्यक्षों के साथ बैठक में शामिल हुए।

जेपी नड्डा के कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर कोई चर्चा नहीं- निर्मला सीतारमण

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया से कहा कि, आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जेपी नड्डा जी के कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर कोई चर्चा नहीं हुई।

लगातार मजबुत हो रही है पार्टी- रवि शंकर प्रसाद

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देशभर के 100 लोकसभा क्षेत्रों में 72 हजार बूथ चिह्नित किए गए थे जहां भाजपा कमजोर थी और जहां हमें पहुंचना था लेकिन हम 1 लाख 30 हजार बूथों तक पहुंचे और पार्टी की नीतियों का प्रसार किया।

2023 विधानसभा चुनाव पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण- जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि 2023 हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, हमें 9 प्रदेशों में चुनाव लड़ना है। उन्होंने कार्यकारिणी से आह्वान किया कि चुनाव के लिए कमर कस लें, हमें सभी 9 राज्यों में जीत दर्ज करनी है।

पीएम मोदी के साथ बैठक में मौजूद जेपी नड्डा

दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है।

 पीएम मोदी का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटेल चौक से संसद मार्ग तक के लिए रोड शो किया।

एनडीएमसी कन्वेंशन पहुंचीं बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे।

बैठक में शामिल हुए ये दिग्गत नेता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे।

पीएम मोदी का मेगा रोड शो

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटेल चौक से संसद मार्ग तक रोड शो किया। इस दौरान अलग-अलग राज्यों के कलाकारों ने उनका स्वागत किया। सड़क के दोनों तरफ देशभर से जुटे कार्यकर्ता उनके स्वागत में मौजूद रहे। पीएम के इस रोड शो को आगामी चुनावों से पहले पार्टी का शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है। पीएम मोदी के अलावा बैठक में 35 केंद्रीय मंत्री, 12 राज्यों के मुख्यमंत्री, 37 राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के अध्यक्ष भी शामिल हुए। 

आगामी विधानसभा और 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति  

बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। बता दें कि इस साल त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, कर्नाटक, मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें से ज्यादातर राज्यों में भाजपा या फिर उसकी गठबंधन की सरकार है। बैठक में इन राज्यों में सत्ता बचाने को लेकर और राजस्थान व छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापसी पर चर्चा हुई। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। 

पास हो सकता है नड्डा के कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव

बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव भी पेश किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक उनका कार्यकाल 1 साल तक बढ़ाया जा सकता है। जिसे अगले साल 2024 के लोकसभा चुनावों तक बढ़ाया जा सकता है।

Created On :   16 Jan 2023 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story