भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष 27 को संभालेंगे कार्यभार
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी 27 मार्च को जयपुर में पदभार ग्रहण करेंगे। जोशी उसी दिन सुबह 7 बजे सड़क मार्ग से दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होंगे।शाहजहांपुर बॉर्डर, नीमराना, बहरोड़, कोटपूतली, विराटनगर और आमेर समेत राज्य के अन्य स्थानों पर उनका स्वागत किया जाएगा।
जोशी पूर्वाह्न् करीब 11.30 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे और दोपहर 12.15 बजे कार्यभार संभालेंगे।कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, भाजपा के शीर्ष नेता व पदाधिकारी सहित प्रदेशभर से पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।जोशी ने 2014 और 2019 में दो बार चित्तौड़गढ़ से चुनाव जीता था।उन्होंने 2014 में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास को हराया और भाजपा की युवा शाखा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।राज्य के मेवाड़ क्षेत्र में ब्राह्मण और वैश्य समुदाय भाजपा के वोट बैंक का मुख्य हिस्सा हैं और जोशी राज्य के पार्टी के सातवें ब्राह्मण अध्यक्ष होंगे।
इस फैसले से, पार्टी ने राज्य के पूर्व गृह मंत्री, गुलाब चंद कटारिया को 2018 में असम के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद प्रदेश में छोड़े गए शून्य को भरने का प्रयास किया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी. Rajasthan BJP Rajasthan
Created On :   25 March 2023 4:00 PM IST