राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से ज्यादा हो रहे हैं उनकी टी-शर्ट के चर्चे, बीजेपी ने बताई टीशर्ट की कीमत तो कांग्रेस ने याद दिलाया पीएम मोदी का 10 लाख का सूट और चश्मा
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़े यात्रा पर निकले राहुल गांधी को बीजेपी ने उनकी टी-शर्ट को लेकर घेर लिया है। भाजपा ने अपने ट्वविटर हैंडल से राहुल गांधी की एक फोटो शेयर करते हुए दावा किया कि फोटो में जो टी-शर्ट पहने हुए राहुल गांधी दिखाई दे रहे है वह टी-शर्ट BURBERRY कंपनी की है। जिसकी कीमत 41,257 रूपए है। बीजेपी के ट्वीट के बाद कांग्रेस ने भी बीजेपी पर सवाल उठाते हुए पलटवार किया और मोदी जी के कोट की याद दिला दी।
दरअसल राहुल गांधी की जिस फोटो को बीजेपी ने शेयर किया है उसको कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था।
कांग्रेस द्वारा ट्वीट की गई फोटोज में से ही एक फोटो को बीजेपी ने शेयर किया किया,इसके साथ ही उन्होंने एक स्क्रीनशॉट BURBERRY की टी-शर्ट का भी शेयर किया जिसमें उसकी कीमत 41,257 रुपए है। ट्वीट करते हुए बीजेपी ने लिखा भारत, देखो!
Bharat, dekho! pic.twitter.com/UzBy6LL1pH
— BJP (@BJP4India) September 9, 2022
बीजेपी के ट्वीट करने के बाद ही कांग्रेस भी एक्टिव मोड पर दिखाई दी। कांग्रेस ने पलटवार करते हुए बीजेपी को टैग करते हुए लिखा अरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर। मुद्दे की बात करो... बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो। बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी। बताओ करनी है?
अरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर।
— Congress (@INCIndia) September 9, 2022
मुद्दे की बात करो... बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो।
बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी।
बताओ करनी है? @BJP4India https://t.co/tha3pm9RYc
वहीं हरियाणा प्रदेश में महिला कांग्रस ने भी भाजपा के ट्वीट के शेयर करते हुए लिखा - भाजपा जब जब डरती है पर्सनल अटैक करती है, हमारे शीर्ष नेतृत्व व प्रिय नेता श्री राहुल गांधी जी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के सफल आगाज के लिए सभी भारत वासियों को बहुत-बहुत बधाई
अरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर।
— Congress (@INCIndia) September 9, 2022
मुद्दे की बात करो... बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो।
बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी।
बताओ करनी है? @BJP4India https://t.co/tha3pm9RYc
छत्तीसगढ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा- "ऐसे तो तरस आता है...कन्याकुमारी-कश्मीर, अब तक की सबसे बड़ी भारत जोड़ो यात्रा का जवाब, केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के पास एक "टी-शर्ट" ही है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में जब एक दल देश को एकजुट कर रहा है तो बांटने वाला दल अभी भी टी-शर्ट और खाकी निक्कर में लटका है। डर अच्छा लगा।"
फोटो क्रेडिट- बीजेपी ट्वीटर
Created On :   9 Sept 2022 6:36 PM IST