हिमाचल चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक

BJP State Election Committee meeting held in Delhi regarding Himachal elections
हिमाचल चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक
राजनीति हिमाचल चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर राजधानी दिल्ली में भाजपा के हिमाचल प्रदेश चुनाव समिति की अहम बैठक हुई। पार्टी के आलाकमान के सामने उम्मीदवारों की लिस्ट रखने से पहले दिल्ली में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी सौदान सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप के अलावा प्रदेश चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी शामिल हुए।

आपको बता दें कि, सोमवार शाम को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव की तैयारियों और उम्मीदवारों के नाम पर विचार विमर्श करने के लिए हिमाचल प्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप नेताओं के साथ बड़ी बैठक करेंगे।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर लगाने के लिए भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड की बैठक भी हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश में हर पांच साल बाद सरकार बदलने के रिवाज को बदलने की कोशिश कर रही भाजपा अपने उम्मीदवारों के चयन को लेकर विशेष सावधानी बरत रही है ताकि एंटी इनकंबेंसी सहित तमाम बाधाओं को दूर करते हुए एक बार फिर से प्रदेश में भारी बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाई जा सके।

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   17 Oct 2022 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story