आतंकवादियों का हॉटस्पॉट रहा जम्मू कश्मीर बना पर्यटकों का हॉटस्पॉट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा ने मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में लगभग 54 प्रतिशत कमी आने और राज्य में शांति होने का दावा करते हुए कहा है कि एक जमाने में आतंकवादियों का हॉटस्पॉट रहा, जम्मू कश्मीर आज पर्यटकों का हॉटस्पॉट बन गया है।
भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जम्मू कश्मीर में आ रहे बदलाव का दावा करते हुए कहा है कि 2014 से पहले जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों का जोर था और खौफ के कारण सीमित संख्या में पर्यटक आते थे, लेकिन 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से भारत के अमृत काल के दौरान आतंकी घटनाओं में लगभग 54 प्रतिशत की कमी आई है। भाजपा ने यह भी दावा किया कि वर्ष 2022 में 22 लाख से ज्यादा पर्यटक जम्मू कश्मीर आए थे।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   4 March 2023 12:30 PM IST