भाजपा का दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे की मांग को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन के इस्तीफे को लेकर आज जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, कट्टर ईमानदारी की गुण गान करने वाले केजरीवाल आखिर किस मजबूरी में सत्येन्द्र जैन का घोटाला साबित होने के बाद भी उन्हें मंत्री पद पर बनाए हुए हैं।
इस दौरान तमाम पार्टी के कार्यकताओं ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि, पंजाब चुनाव से ठीक पहले घबराए हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि उनके मंत्री सत्येन्द्र जैन को ईडी गिरफ्तार करने वाली है। यह कोई अनायास दिया गया बयान नहीं था, बल्कि उन्हें पता था कि उनके मंत्री द्वारा जो भी भ्रष्टाचार किया गया है, उसके भागीदार और संरक्षण देने वाले वह खुद हैं।
आज जंतर-मंतर पर सत्येन्द्र जैन की इस्तीफे की मांग को लेकर धरने को संबोधित करते आदेश गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि, हवाला कारोबारियों से 16.39 करोड़ रुपये के लेन-देन का खुलासा होने के बावजूद भी केजरीवाल ने सत्येन्द्र जैन को मंत्री पद से बर्खास्त नहीं किया और ना ही इस मुद्दे पर एक शब्द केजरीवाल की तरफ से बयान आया।
इससे साबित होता है कि केजरीवाल भी इस पूरी धांधली में संलिप्त हैं। दूसरे राज्यों हिमाचल एवं गुजरात में जाकर कट्टर ईमानदार सरकार की बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं, लेकिन वहां ये कहने में क्यों शर्म आ रही है कि आपके अपने कट्टर ईमानदार मंत्री सत्येन्द्र जैन करोड़ों रुपये की हेरा-फेरी का ईडी ने खुलासा किया है।
(आईएएनएस)
Created On :   11 April 2022 7:30 PM IST