भाजपा सांसद सरोज पांडेय ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र - छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री का इस्तीफा लेने की मांग की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली भाजपा से राज्य सभा की महिला सांसद सरोज पांडेय ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पर नारीशक्ति का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफा लेने की मांग की है।
सरोज पांडेय ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में शक्ति उपासना के महापर्व नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि मातृशक्ति के आराधना के इस महापर्व में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ने नारीशक्ति का अपमान कर महिलाओं के प्रति कांग्रेस के संकीर्ण सोच को दिखाने का काम किया है।
भाजपा सांसद ने छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री पर सारी मयार्दाएं लांघ कर उन पर टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए पत्र में लिखा कि इस तरह के बयान के बावजूद कांग्रेस पार्टी के सरंक्षण ने पूरी कांग्रेस पार्टी को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
सरोज पांडेय ने सोनिया गांधी से ताम्रध्वज साहू के खिलाफ तत्काल प्रभाव से सख्त से सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनका इस्तीफा लेने की मांग की है। पांडेय ने पत्र में आगे लिखा कि अगर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री का इस्तीफा नहीं लिया गया तो यह उनके बयान पर सोनिया गांधी की भी मौन सहमति होगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   3 Oct 2022 3:30 PM IST