बीजेपी सांसद ने जैविक खेती से घर पर उगाए टमाटर, पीएम मोदी ने ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया

BJP MP grew tomatoes at home from organic farming, PM Modi reacted to the tweet
बीजेपी सांसद ने जैविक खेती से घर पर उगाए टमाटर, पीएम मोदी ने ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया
जैविक खेती बीजेपी सांसद ने जैविक खेती से घर पर उगाए टमाटर, पीएम मोदी ने ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बदलते परिदृश्य के साथ किसानी करने का तरीका भी बदलने लगा है,  खेती किसानी खेत के साथ घरों की छतों पर भी होने लगी है। जो न केवल पर्यावरण बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी सही है। बड़े-बड़े महानगरों में लोग रूफ गार्डनिंग और किचन गार्डनिंग का सहारा ले रहे हैं। लोगों में इसके प्रति जागरूकता भी काफी बढ़ी है। बीजेपी राज्यसभा सांसद संगीता यादव मौर्य के घर में उगाई गई सब्जियों के ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया। 

खेती किसानी में लगातार इस्तेमाल हो रहे रसायनों के चलते जमीन की उत्पादकता पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। फसलों में रासायनिक कीटनाशकों की वजह से कैंसर जैसी बीमारियां घातक खतरनाक बीमारी हो रही है।  लेकिन अब जैविक खेती एक बहुत बड़ा विकल्प उभर कर सामने आया है। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें सब्सिडी भी दे रही हैं। 

बीजेपी राज्यसभा सांसद संगीता यादव मौर्य ने रूफ गार्डनिंग से जुड़ा हुआ एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में सांसद मौर्य ने जैविक खेती से उगाए गए टमाटर के बारे में बताया है।  ट्वीट में वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है कि जब भी समय मिले प्रकृति से ज़रूर जुड़ें। अपने हाथों से मिट्टी का स्पर्श आपको एक गहरी संतुष्टि देता है।

पीएम मोदी ने ट्वीट का दिया रिप्लाई 

बीजेपी राज्यसभा सांसद संगीता यादव मौर्य  के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि “बहुत बढ़िया! प्रकृति के साथ जुड़ाव भी और स्वस्थ खानपान भी, बाकी लोग भी इसे अपने घर में आजमा सकते हैं।

आपको बता दें दैनिक खान पान के लिए घरों पर जैविक तरीके से पैदा की गई  शुद्ध सब्जियों का लुत्फ उठा रहे हैं. दूसरा रोजाना मार्केट में जाकर सब्जियों के खरीदने का भी झंझट खत्म हो रहा है. साथ ही आर्थिक बचत भी हो रही है।

 

Created On :   23 Feb 2023 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story