बीजेपी मंत्री ने किया तबादला, नीतीश कुमार ने आदेश पर लगाई रोक, बिहार में जदयू और बीजेपी के बीच तकरार?
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में जब से जदयू और बीजेपी की सरकार बनी है, तभी से आए दिन दोनों पार्टियों के बीच आपसी खींचतान की खबरें आती रहती हैं। हाल ही में सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा कोटे के मंत्री राम सूरत राय के तबादले वाले आदेश पर रोक लगा दी। जिसके बाद बिहार की सियासत में हलतचल सी मच गई है। बिहार सियायस में इस वक्त अटकलों का बाजार गर्म है। लोगों का कहना है कि इन दिनों बीजेपी और जदयू के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। सीएम नीतीश के मुताबिक, उन्होनें यह फैसला ट्रांसफर में हुई गड़बड़ी की शिकायत पर लिया है।
ये है पूरी कहानी
गौरतलब है कि बिहार सरकार में राजस्व और भूमि सुधार मंत्रालय देख रहे भाजपा के मंत्री राम सूरत राय नेबीते माह 30 जून, 2022 को विभाग की ओर से बड़े स्तर पर तबादला कर दिया। जिनमें 110 से ज्यादा सीओ के साथ अंचलाधिकारी, बंदोबस्त पदाधिकारी, चकबंदी पदाधिकारी समेत प्रभारी पदाधिकारी शामिल थे। इस तबादले मे कई तरह की गड़बड़ी सामने आने के बाद सीएम ने उस आदेश को निरस्त कर दिया जिसमें तबादले की बात कही गई थी।
हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार ने तबादले के आदेश को रद्द किया हो, इससे पहले भी ऐसा वाकया हो चुका है। भाजपा और जदयू के पिछली सरकार में भी ऐसे तबादले हुए थे, खास बात यह है कि उस समय भी राजस्व और भूमि सुधार विभाग बीजेपी के पास ही था जिसके मंत्री राम नारायण मंडल थे। इन्होंने उस दौरान भी सीओ के ट्रांसफर के आदेश जारी किए थे लेकिन जैसे ही इस तबादले में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की शिकायत सीएम नीतीश कुमार को मिली तो उन्होंने ट्रांसफर आदेश को रद्द करने का फैसला लिया था।
Created On :   9 July 2022 8:55 PM IST