देश का विकास व सांस्कृतिक गरिमा को आगे बढ़ाने में लगी भाजपा : भूपेन्द्र सिंह

BJP engaged in the development of the country and furthering its cultural dignity: Bhupendra Singh
देश का विकास व सांस्कृतिक गरिमा को आगे बढ़ाने में लगी भाजपा : भूपेन्द्र सिंह
उत्तरप्रदेश देश का विकास व सांस्कृतिक गरिमा को आगे बढ़ाने में लगी भाजपा : भूपेन्द्र सिंह

डिजिटल डेस्क, लखीमपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि गोला विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत सुनिश्चित है। क्योंकि देश का विकास व सांस्कृतिक गरिमा को आगे बढ़ाने में लगी है।

शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के तहत पार्टी के त्रिदेव सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। कहा कि आप सभी बूथ योद्धा हैं और बूथ पर मतदान तक डटकर काम करना है। चौधरी ने कहा कि आप सभी बूथ के योद्धा हैं तथा बूथ पर पूरी मुश्तैदी के साथ एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में मतदान कराने के लिए पूरी तैयारी के साथ लगें। क्योंकि एक तरफ राष्ट्रवादी दल भाजपा है तो दूसरी तरफ परिवारवादी, भ्रष्टाचारवादी, अलगाववादी ताकतें देश व प्रदेश का अहित करने में लगी है। देश का विकास व सांस्कृतिक गरिमा को आगे बढ़ाने का कार्य सिर्फ और सिर्फ भाजपा कर रही है।उन्होंने ने बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी व बूथ महामंत्रियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी भाजपा के मजबूत सिपाही हैं और आप सभी के परिश्रम से ही भाजपा नए इतिहास रच रही है।

चौधरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। भाजपा की सरकारें जो काम कर रही हैं उसी का आधार बनाकर पूरी तैयारी के साथ गोला का उप चुनाव लड़ा जा रहा है। मोदी और योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश की सरकार ने जनता पर विश्वास बनाया है। भाजपा सरकार में चीनी मिलें समय पर चली है और समय पर बंद हुई हैं। भुगतान भी पिछली सरकारों की तुलना में बहुत अधिक हुआ है। योगी जी के नेतृत्व में जो जनहितकारी योजनाएं चलाई गई हैं, भाजपा सरकार की योजनाओं के व्यापाक प्रचार प्रसार के काम में जुटना है अमन गिरी बड़े अन्तर से चुनाव जीतेंगे।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   21 Oct 2022 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story