भाजपा ने उत्तराखंड में की जिलाध्यक्षों की घोषणा

BJP announces district presidents in Uttarakhand
भाजपा ने उत्तराखंड में की जिलाध्यक्षों की घोषणा
उत्तराखंड भाजपा ने उत्तराखंड में की जिलाध्यक्षों की घोषणा

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में बीजेपी ने नए सांगठनिक जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। वहीं इस बार बीजेपी ने सांगठनिक रूप से 19 जिले बनाए हैं। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई है।

बीजेपी की इस सूची में, उत्तरकाशी से सतेंद्र राणा को जिलाध्यक्ष बनाया है, जबकि, टिहरी से राजेश नौटियाल को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है। वहीं, रमेश मैखुरी को चमोली का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। उधर, रुद्रप्रयाग में महावीर पंवार को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।

देहरादून ग्रामीण से मीता सिंह तो देहरादून महानगर से सिद्धार्थ अग्रवाल को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि, ऋषिकेश से रविंद्र राणा को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। हरिद्वार से संदीप गोयल को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, रुड़की से शोभाराम प्रजापति को जिलाध्य बनाया गया है। उधर, सुषमा रावत को पौड़ी जिले की कमान मिली है।

कोटद्वार से विरेंद्र सिंह रावत तो पिथौरागढ़ से गिरीश जोशी को जिलाध्यक्ष बनाया है। वहीं, बागेश्वर से इंद्र सिंह फर्मवाण तो रानीखेत से लीला बिष्ट को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है। उधर, अल्मोड़ा से रमेश बहुगुणा और चंपावत जिले से निर्मल मेहरा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा नैनीताल से प्रताप बिष्ट, काशीपुर से गुंजन सुखीजा और उधम सिंह नगर जिले से कमल जिंदल को सांगठनिक जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   7 Nov 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story