बिहार भाजपा अध्यक्ष ने नए जिला अध्यक्षों की जारी की सूची
डिजिटल डेस्क,पटना। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में आज बड़े स्तर पर सांगठनिक फेरबदल किया गया। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने गुरुवार को भाजपा के सांगठनिक 45 जिला अध्यक्षों की नई सूची जारी की है। लजारी सूची में कई ऐसे नए लोग हैं जिन्हें जिले की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बिहार भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी सूचना जारी की गई। प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने 45 जिला अध्यक्षों का मनोयन किया है। डॉ जयसवाल ने सूची जारी करते हुए विश्वास जताया है कि आपके नेतृत्व में हमारा संगठन और सशक्त व प्रभावी बनेगा। उन्होंने सभी नए अध्यक्षों को नवदायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी हैं। जारी सूची के मुताबिक, पटना ग्रामीण का अध्यक्ष जहां धर्मेंद्र कुमार को बनाया गया है, वहीं बाढ़ का जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी अरुण कुमार, गया का प्रेम प्रकाश चिंटू, अरवल की जिम्मेदारी धर्मेंद्र तिवारी को दी गई है। पटना महानगर का अध्यक्ष अभिषेक कुमार, जहानाबाद जिले का अध्यक्ष अजय देव को बनाया गया है।
उल्लेखनीय है की भाजपा द्वारा जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई थी जिसमें यह तय हुआ था कि पार्टी के अंदर पिछले कई वर्षों से जिला अध्यक्षों पर तैनात लोगों को अब दायित्व मुक्त किया जाएगा और नए कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष समेत तमाम पदों पर जिम्मेदारी दी जाएगी।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   9 March 2023 9:30 AM GMT