Bihar Election 2020: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी और अमित शाह समेत 30 दिग्गजों के नाम

Bihar assembly election 2020: PM Narendra Modi, Smriti Irani, Yogi Adityanath among BJPs star campaigners
Bihar Election 2020: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी और अमित शाह समेत 30 दिग्गजों के नाम
Bihar Election 2020: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी और अमित शाह समेत 30 दिग्गजों के नाम

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत 30 लोगों के नाम इस लिस्ट में हैं। कांग्रेस पार्टी भी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर चुकी है। कांग्रेस पार्टी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत 30 लोगों को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है। 

BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट
BJP के स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, संजय जायसवाल, सुशील मोदी, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, राधामोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, स्मृति ईरानी, अश्विनी कुमार चौबे, नित्यानंद राय, आरके सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, योगी आदित्य नाथ, रघुवर दास, मनोज तिवारी, बाबू लाल मरांडी, नंद किशोर यादव, मंगल पांडे, रामकृपाल यादव, सुशील सिंह, छेदी पासवान, संजय पासवान, जनक चमार, सम्राट चौधरी, विवेक ठाकुर और निवेदिता सिंह है। 

बिहार में तीन चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि बिहार में 28 अक्टूबर से तीन चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान- 16 जिलों की 71 सीटों पर चुनाव, 31 हजार पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे। 3 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान- 17 जिलों की 94 सीटों पर चुनाव, 42 हजार पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे। 7 नवंबर को  तीसरे चरण का मतदान - 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव, 33 हजार पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे।

Created On :   11 Oct 2020 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story