गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, 5 विधायक बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

Big blow to Congress in Goa, 5 MLAs may join BJP
गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, 5 विधायक बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
गोवा कांग्रेस संकट लाइव अपडेट गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, 5 विधायक बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, आनंद जोनवार। महाराष्ट्र में शिवसेना को झटका देने के बाद भारतीय जनता पार्टी गोवा में कांग्रेस को तगड़ा झटका देने वाली है। गोवा में कांग्रेस के पांच विधायक अचानक लापता हो गए हैं। इससे कांग्रेस सकते में आ गई है। राजनीति गलियारों में माना जा रहा है कि ये विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित पाटकर ने कहा हमने कांग्रेस विधायक दल की तत्काल बैठक बुलाई थी। कांग्रेस के 5 विधायक मौजूद थे जहां कांग्रेस विधायक दल के नेता को बदलने का प्रस्ताव पारित हुआ। कांग्रेस विधायक दल के नए नेता की नियुक्ति कल सुबह तक कर उसे स्पीकर को सौंप दिया जाएगा।

लापता हुए विधायकों के बाद कांग्रेस ने गोवा विधानसभा में पार्टी के नेता माइकल लोबो को पद से हटा दिया है। पार्टी ने लोबो और पूर्व सीएम दिंगबर कामत पर बीजेपी के साथ मिलकर पार्टी के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया है। 

सियासी हलचलों के बीच कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट  करते हुए कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को गोवा जाने के निर्देश दिए हैं।

गोवा में इस घटनाक्रम पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए  कहा है कि यह लोकतंत्र नहीं है, बल्कि भगवा पार्टी की धन शक्ति है। सिंह ने आगे कहा है कि इस बात पर गौर करना चाहिए कि लापता विधायकों में कितने विधायक ईडी और इनकम टैक्स जांच एजेंसी का सामना करना पड़ रहा हैं।  

Created On :   11 July 2022 2:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story