गुजरात में राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हो सकते हैं 6 कांग्रेस विधायक
- कांग्रेस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे कांग्रेस के 6 विधायक बीजेपी का दामन थाम सकते है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवाल को सूरत और राजकोट व बुधवार को वडोदरा और अहमदाबाद के दौरे पर जहां वे स्थानीय नेताओं से चर्चा करेंगे।
एबीपी न्यूज के हवाले से जैसा कि गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक पूर्व अध्यक्ष ने ET को बताया कि इन विधायकों ने चुनाव के लिए वित्तीय सहायता मांगी थी, जिसे फिलहाल कांग्रेस पूरा करने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में ये नेता कांग्रेस के हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी के पाले में जा सकते है।
ET रिपोर्ट के मुताबिक ललित वसोया, संजय सोलंकी, भावेश कटारा, चिराग कलगरिया,महेश पटेल और हर्षद रिबाडिया पहले ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल से मुलाकात कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने वाले छह नेताओं में से चार पाटीदार समाज से ताल्लुक रखते है। जिससे कांग्रेस को काफी नुकसान हो सकता है।
Created On :   16 Aug 2022 8:49 AM GMT